सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में पूंजी डालने के फैसले से सेंसेक्स चढ़ा
Advertisement

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में पूंजी डालने के फैसले से सेंसेक्स चढ़ा

सार्वजनिक क्षेत्र के 13 बैंकों में 22,915 करोड़ रूपये की पूंजी डालने के सरकार के फैसले के बाद लिवाली समर्थन के चलते बंबई शेयर बाजार में दो दिन की गिरावट आज थम गई और सेंसेक्स 40 अंक सुधरकर बंद हुआ।

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में पूंजी डालने के फैसले से सेंसेक्स चढ़ा

मुंबई : सार्वजनिक क्षेत्र के 13 बैंकों में 22,915 करोड़ रूपये की पूंजी डालने के सरकार के फैसले के बाद लिवाली समर्थन के चलते बंबई शेयर बाजार में दो दिन की गिरावट आज थम गई और सेंसेक्स 40 अंक सुधरकर बंद हुआ।

बीएसई का 30 शेयर आधारित सेंसेक्स सुबह 27,790.05 अंक पर ऊंचा खुला। ब्लूचिप शेयरों में लिवाली के चलते यह 27,826.69 अंक तक मजबूत हुआ। हालांकि, बाद में 27,637.98 अंक तक लुढ़कने के बाद यह अंत में 27,787.62 अंक पर बंद हुआ जो कि 40.96 अंक की तेजी दिखाता है। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 19.85 अंक चढ़कर 8,528.55 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 8,540.05 और 8,476.70 अंक के दायरे में रहा।

कारोबारियों का कहना है कि संसद के मौजूदा सत्र में जीएसटी विधेयक के पारित होने की उम्मीद तथा देश भर में मानूसन की अच्छी बारिश ने बाजार धारणा को मजबूत किया। सार्वजनिक क्षेत्र के कैनरा बैंक, भारतीय स्टेट बैंक तथा इंडियन ओवरसीज बैंक में अच्छी खासी लिवाली के चलते 4.71 प्रतिशत तक की मजबूती दर्ज की गई।

केंद्र ने एसबीआई, पीएनबी व आईओबी सहित 13 सार्वजनिक बैंकों को 22,915 करोड़ रपये की पूंजी उपलब्ध कराई है ताकि उनके उधार परिचालन को बढावा दिया जा सके। इसके साथ ही उन्हें बाजार से और धन जुटाने के लिये सक्षम बनाया है।

Trending news