शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 35 हजार के नीचे पहुंचा
Advertisement

शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 35 हजार के नीचे पहुंचा

आम बजट पेश होने के बाद हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजारों में गिरावट जारी है. सोमवार सुबह देश के शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ खुले.

शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 35 हजार के नीचे पहुंचा

मुंबई : आम बजट पेश होने के बाद हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजारों में गिरावट जारी है. सोमवार सुबह देश के शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ खुले. शुरुआती कारोबार में प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.59 बजे 310.08 अंकों की गिरावट के साथ 34,756.67 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 105.50 अंकों की गिरावट के साथ 10,655.10 पर कारोबार करते देखे गए. बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 347.9 अंकों की गिरावट के साथ 34718.85 पर, जबकि एनएसई का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 156.3 अंकों की गिरावट के साथ 10,604.30 पर खुला.

  1. सेंसेक्स 347.9 अंकों की गिरावट के साथ खुला
  2. मिडकैप व स्मॉलकैप शेयरों में जबरदस्त गिरावट
  3. आईटी शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली

बाजार सुबह 10.23 बजे
सुबह करीब 10.23 बजे शेयर बाजार 335 अंक की गिरावट के साथ 34,731.84 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. लगभग इसी समय निफ्टी 94.25 अंकों की गिरावट के साथ 10,666.35 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. पहले कारोबारी दिन मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों की जोरदार पिटाई देखने को मिली.

यह भी पढ़ें : नोटबंदी : अगर खाते में जमा कराए थे इतने रुपये, तो आपके लिए है बुरी खबर

मिडकैप इंडेक्स 2.75 फीसदी लुढ़का
बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 2.75 फीसदी लुढ़का है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 3 फीसदी की गिरावट रही. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 3 फीसदी से ज्यादा लुढ़क गया. सोमवार को बैंकिंग, ऑटो, एफएमसीजी, मेटल, फार्मा, रियल्टी, पावर और ऑयल एंड गैस शेयरों में गिरावट देखी गई. हालांकि आईटी शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है.

यह भी पढ़ें : मुकेश अंबानी को भारी नुकसान, इन 7 कंपनियों का मार्केट कैप 98,530 करोड़ गिरा

एचसीएल टेक और इंफोसिस में बढ़त
कारोबारी सत्र के दौरान दिग्गज शेयरों में वेदांता, यस बैंक, बजाज फाइनेंस, हिंडाल्को, भारती इंफ्राटेल, बीएचईएल, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील और बजाज ऑटो 5 फीसदी तक गिर गए. वहीं विप्रो, टेक महिंद्रा, टाटा मोटर्स, टीसीएस, एचसीएल टेक और इंफोसिस में बढ़त देखी गई. मिडकैप शेयरों में एल्केम लैब, ओबेरॉय रियल्टी, एलएंडटी फाइनेंस, एनएलसी इंडिया और एमआरपीएल में भी गिरावट रही.

बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरों के लिए क्लिक करें

Trending news