सेंसेक्स में एशियाई बाजारों में सकारात्मक रुझान के बीच 168 अंकों की बढ़त
Advertisement
trendingNow1273094

सेंसेक्स में एशियाई बाजारों में सकारात्मक रुझान के बीच 168 अंकों की बढ़त

बंबई शेयर बाजार के सूचकांक सेंसेक्‍स में गुरुवार के शुरुआती कारोबार में 168 अंकों से अधिक की बढ़त दर्ज हुई। ऐसा अन्य एशियाई बाजारों में सकारात्मक रुझान के बीच निवेशकों द्वारा लिवाली बढ़ाने के बीच हुआ। सेंसेक्स ने कुछ प्रमुख कंपनियों का नतीजा उम्मीद के अनुरुप न रहने के कारण पिछले तीन सत्रों में करीब 300 अंकों की गिरावट दर्ज की जो आज 168.07 अंक या 0.63 प्रतिशत की तेजी के साथ 26,947.73 पर पहुंच गया।

सेंसेक्स में एशियाई बाजारों में सकारात्मक रुझान के बीच 168 अंकों की बढ़त

मुंबई : बंबई शेयर बाजार के सूचकांक सेंसेक्‍स में गुरुवार के शुरुआती कारोबार में 168 अंकों से अधिक की बढ़त दर्ज हुई। ऐसा अन्य एशियाई बाजारों में सकारात्मक रुझान के बीच निवेशकों द्वारा लिवाली बढ़ाने के बीच हुआ। सेंसेक्स ने कुछ प्रमुख कंपनियों का नतीजा उम्मीद के अनुरुप न रहने के कारण पिछले तीन सत्रों में करीब 300 अंकों की गिरावट दर्ज की जो आज 168.07 अंक या 0.63 प्रतिशत की तेजी के साथ 26,947.73 पर पहुंच गया।

धातु, वाहन, रीयल्टी, बैंकिंग, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम और टिकाउ उपभोक्ता खंड में लिवाली बढ़ने से कारोबारी रझान में तेजी आई। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 47.25 अंक या 0.58 प्रतिशत की तेजी के साथ 8,155.15 पर पहुंच गया। कारोबारियों ने कहा कि अन्य एशियाई बाजारों में मजबूत रुझान के बीच हालिया नुकसान के बाद लिवाली बढ़ने से घरेलू कारोबारी रुख सुधरा।

Trending news