सेंसेक्स में 103 अंक की बढ़त
Advertisement

सेंसेक्स में 103 अंक की बढ़त

अन्य एशियाई बाजारों में मिले-जुले रुख के बीच निचले स्तर पर मौजूद दिग्गज कंपनियों के शेयरों में लिवाली समर्थन से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 103 अंक सुधरकर खुला। एसबीआई और सन फार्मा के तिमाही नतीजे बेहतर रहने की उम्मीद में बाजार की धारणा सकारात्मक रही। आज एसबीआई और सन फार्मा के तिमाही नतीजे घोषित किए जाएंगे।

सेंसेक्स में 103 अंक की बढ़त

मुंबई : अन्य एशियाई बाजारों में मिले-जुले रुख के बीच निचले स्तर पर मौजूद दिग्गज कंपनियों के शेयरों में लिवाली समर्थन से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 103 अंक सुधरकर खुला। एसबीआई और सन फार्मा के तिमाही नतीजे बेहतर रहने की उम्मीद में बाजार की धारणा सकारात्मक रही। आज एसबीआई और सन फार्मा के तिमाही नतीजे घोषित किए जाएंगे।

तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 103.40 अंक उपर 28,205.12 अंक पर खुला। आईटी, रीयल्टी, कंज्यूमर ड्यूरेबल, हेल्थकेयर, पीएसयू और बैंकिंग शेयरों में लिवाली देखी गई। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 30.65 अंक उपर 8,556.25 अंक पर खुला।

Trending news