सेंसेक्स में 217 अंकों की बढ़त
Advertisement

सेंसेक्स में 217 अंकों की बढ़त

सेंसेक्स तीन सत्रों की लगातार गिरावट पर लगाम लगाते हुए सोमवार के शुरुआती कारोबार में 217 अंक से अधिक चढ़ा और निफ्टी 7,800 के स्तर पर फिर से पहुंच गया। कारोबारयिों ने कहा कि एशियाई शेयर बाजार में मजबूती के रुझान के बीच खुदरा निवेशकों की ओर से निचले स्तर पर लिवाली से बाजार में तेजी आई।

मुंबई : सेंसेक्स तीन सत्रों की लगातार गिरावट पर लगाम लगाते हुए सोमवार के शुरुआती कारोबार में 217 अंक से अधिक चढ़ा और निफ्टी 7,800 के स्तर पर फिर से पहुंच गया। कारोबारयिों ने कहा कि एशियाई शेयर बाजार में मजबूती के रुझान के बीच खुदरा निवेशकों की ओर से निचले स्तर पर लिवाली से बाजार में तेजी आई।

सूचकांक 217.36 अंक या 0.85 प्रतिशत चढ़कर 25,519.26 पर पहुंच गया। पिछले तीन सत्रों में सेंसेक्स में 478 अंकों की गिरावट दर्ज हुई थी। निफ्टी भी 7,800 के महत्वपूर्ण स्तर को पार कर गया और 70.90 अंक या 0.91 प्रतिशत चढ़कर 7,820.60 पर चल रहा था।

Trending news