सेंसेक्स में 231 अंक की बढ़त, निफ्टी 8600 के पार
Advertisement

सेंसेक्स में 231 अंक की बढ़त, निफ्टी 8600 के पार

बंबई शेयर बाजार का सूचकांक 231 अंक से अधिक चढ़कर 27,945.40 पर पहुंच गया जबकि एनएसई निफ्टी ने 8,600 का स्तर फिर से प्राप्त कर लिया। ऐसा सतत विदेशी कोष के प्रवाह के बीच निवेशकों की ओर से चुनिंदा शेयरों में लिवाली बढ़ने के मद्देनजर हुआ।

मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सूचकांक 231 अंक से अधिक चढ़कर 27,945.40 पर पहुंच गया जबकि एनएसई निफ्टी ने 8,600 का स्तर फिर से प्राप्त कर लिया। ऐसा सतत विदेशी कोष के प्रवाह के बीच निवेशकों की ओर से चुनिंदा शेयरों में लिवाली बढ़ने के मद्देनजर हुआ।

कारोबारियों ने कहा कि इसके अलावा अन्य एशियाई बाजारों में मजबूती से भी यहां रुझान बेहतर हुआ। सूचकांक 231.03 अंक या 0.83 प्रतिशत चढ़कर 27,945.40 पर चल रहा है। सेंसेक्स में पिछले कारोबारी सत्र में 16.86 अंकों की तेजी दर्ज हुई। एनएसई निफ्टी-50 का सूचकांक भी 78.15 अंक या 0.91 प्रतिशत चढ़कर 8,629.25 पर चल रहा था।

कारोबारियों ने कहा कि बुधवार को राज्य सभा में जीएसटी संविधान संशोधन विधेयक के पारित होने से भी निवेशकों के रझान में तेजी आई।

Trending news