सेंसेक्स में 242 अंक की तेजी, निफ्टी 7800 के पार
Advertisement
trendingNow1268812

सेंसेक्स में 242 अंक की तेजी, निफ्टी 7800 के पार

विदेशी संस्थागत निवेशकों के पूंजीगत लाभ पर पुरानी तिथि से मैट लगाने की व्यवस्था समाप्त करने की सरकार की पहल से शेयर बाजार बुधवार को मजबूती के साथ खुला। फंडों और छोटे निवेशकों की लिवाली से बीएसई सेंसेक्स 242 अंक उपर खुला। तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 242.93 अंक उपर 25,939.37 अंक पर खुला। पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स 695.94 अंक टूटा था।

सेंसेक्स में 242 अंक की तेजी, निफ्टी 7800 के पार

मुंबई : विदेशी संस्थागत निवेशकों के पूंजीगत लाभ पर पुरानी तिथि से मैट लगाने की व्यवस्था समाप्त करने की सरकार की पहल से शेयर बाजार बुधवार को मजबूती के साथ खुला। फंडों और छोटे निवेशकों की लिवाली से बीएसई सेंसेक्स 242 अंक उपर खुला। तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 242.93 अंक उपर 25,939.37 अंक पर खुला। पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स 695.94 अंक टूटा था।

इसी प्रकार, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 76.70 अंक की बढ़त हासिल करते हुए 7,800 अंक का मनोवैज्ञानिक स्तर पार कर गया और 7,862.55 अंक पर पहुंच गया। सरकार ने निर्णय किया है कि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों पर पिछली तिथि से मैट नहीं लगाया जाना चाहिए।

Trending news