सेंसेक्स में 99 अंकों की बढ़त, निफ्टी 7,800 से उपर
Advertisement

सेंसेक्स में 99 अंकों की बढ़त, निफ्टी 7,800 से उपर

बंबई शेयर बाजार का सूचकांक शुक्रवार के शुरुआती कारोबार में 99 अंक से अधिक सुधरा और एनएसई निफ्टी भी 7,800 के स्तर के पार चला गया। ऐसा सेबी की ओर से कल विवादास्पद पी-नोट के लिए मानदंड कड़े करने के बावजूद शेयरों में आई लिवाली के बीच हुआ।

 सेंसेक्स में 99 अंकों की बढ़त, निफ्टी 7,800 से उपर

मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सूचकांक शुक्रवार के शुरुआती कारोबार में 99 अंक से अधिक सुधरा और एनएसई निफ्टी भी 7,800 के स्तर के पार चला गया। ऐसा सेबी की ओर से कल विवादास्पद पी-नोट के लिए मानदंड कड़े करने के बावजूद शेयरों में आई लिवाली के बीच हुआ।

कारोबारियों ने कहा कि एशियाई बाजारों में मजबूती के बीच यहां का रुझान सकारात्मक रहा। सेंसेक्स 99.23 अंक या 0.39 प्रतिशत चढ़कर 25,498.95 पर पहुंच गया जिसमें पिछले दो सत्रों में 379.89 अंक की गिरावट दर्ज हुई थी। एनएसई निफ्टी भी 27.70 अंक या 0.35 प्रतिशत चढ़कर 7,811.10 पर चल रहा था।

Trending news