सेंसेक्स 26,000 से नीचे आया, शुरआती कारोबार में 312 अंक टूटा
Advertisement

सेंसेक्स 26,000 से नीचे आया, शुरआती कारोबार में 312 अंक टूटा

बंबई शेयर बाजार का सूचकांक बुधवार के शुरुआती कारोबार में 312 अंक टूटकर 26,000 के स्तर से नीचे आ गया। सूचकांक में गिरावट मुख्य तौर पर एशिया में मिले-जुले रुझान के बीच मुनाफावसूली के कारण हुई। वायदा खंड में अनुबंध समाप्ति से पहले की सतर्कता से भी रझान प्रभावित हुआ।

सेंसेक्स 26,000 से नीचे आया, शुरआती कारोबार में 312 अंक टूटा

मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सूचकांक बुधवार के शुरुआती कारोबार में 312 अंक टूटकर 26,000 के स्तर से नीचे आ गया। सूचकांक में गिरावट मुख्य तौर पर एशिया में मिले-जुले रुझान के बीच मुनाफावसूली के कारण हुई। वायदा खंड में अनुबंध समाप्ति से पहले की सतर्कता से भी रझान प्रभावित हुआ।

सूचकांक शुरुआती कारोबार में 312.59 अंक या 1.20 प्रतिशत टूटकर 25,719.79 पर आ गया जो कल 290.82 अंक की तेजी के साथ बंद हुआ था। इधर एनएसई निफ्टी भी 81.05 अंक या 1.03 प्रतिशत टूटकर 7,799.65 पर आ गया।

Trending news