रिकॉर्ड के नए आसमान 27,493.59 पर पहुंचा सेंसेक्स, निफ्टी 8,200 के पार
Advertisement

रिकॉर्ड के नए आसमान 27,493.59 पर पहुंचा सेंसेक्स, निफ्टी 8,200 के पार

सरकार की ओर से आर्थिक सुधार की कई पहलों की घोषणा और कंपनियों के तिमाही नतीजों से उत्साहित कोषों एवं निवेशकों की ओर से पूंजी प्रवाह बढ़ने के बीच बंबई शेयर बाजार का सूचकांक आज के शुरुआती कारोबार में 27,493.59 अंक की नयी उंचाई पर, जबकि नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 8,214.65 की रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया।

रिकॉर्ड के नए आसमान 27,493.59 पर पहुंचा सेंसेक्स, निफ्टी 8,200 के पार

मुंबई : सरकार की ओर से आर्थिक सुधार की कई पहलों की घोषणा और कंपनियों के तिमाही नतीजों से उत्साहित कोषों एवं निवेशकों की ओर से पूंजी प्रवाह बढ़ने के बीच बंबई शेयर बाजार का सूचकांक आज के शुरुआती कारोबार में 27,493.59 अंक की नयी उंचाई पर, जबकि नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 8,214.65 की रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया।

बंबई शेयर बाजार में चार सत्रों से लगातार तेजी दर्ज की जा रही है। आज के शुरुआती कारोबार में यह 147.26 अंक अथवा 0.53 फीसद उछलकर 27,493.59 अंक की नयी उंचाई पर पहुंच गया। पिछले तीन सत्रों में इसमें 593.43 अंकों की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है। इसी प्रकार नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 45.45 अंक अथवा 0.55 फीसद बढ़कर 8,214.65 अंक पर पहुंच गया। निफ्टी ने पहली बार 8,200 अंक के स्तर पार किया है।

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि सरकार की ओर से आर्थिक सुधार की कई पहलों घोषणा और प्रमुख कंपनियों के तिमाही नतीजों से उत्साहित कोषों एवं निवेशकों की ओर से पूंजी प्रवाह बढ़ाये जाने से बंबई शेयर बाजार के सूचकांक में तेजी आई।

 

Trending news