सेंसेक्स 192 अंक चढ़कर 1 माह के उच्चस्तर पर 27837.21 पर बंद
Advertisement
trendingNow1258125

सेंसेक्स 192 अंक चढ़कर 1 माह के उच्चस्तर पर 27837.21 पर बंद

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 192 अंक चढ़कर एक माह के उच्च स्तर 27,837.21 अंक पर बंद हुआ। नीतिगत दरों में कटौती की उम्मीद के बीच विदेशी निवेशकों द्वारा एचडीएफसी, विप्रो और टीसीएस जैसी प्रमुख कंपनियों के शेयरों में लिवाली से बाजार में तेजी आयी।

मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 192 अंक चढ़कर एक माह के उच्च स्तर 27,837.21 अंक पर बंद हुआ। नीतिगत दरों में कटौती की उम्मीद के बीच विदेशी निवेशकों द्वारा एचडीएफसी, विप्रो और टीसीएस जैसी प्रमुख कंपनियों के शेयरों में लिवाली से बाजार में तेजी आयी।

कारोबारियों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों द्वारा कल लिवाली की खबर से भी बाजार धारणा मजबूत हुई। पिछले कुछ सत्रों से एफआईआई बिकवाली कर रहे थे। तीस शेयरों पर आधारित बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स मजबूत होकर 27,749.30 अंक पर खुला और एक समय 27,903.01 अंक पर पहुंच गया। हालांकि, उच्च स्तर पर कुछ शेयरों में मुनाफावसूली से कुछ गिरावट आयी। अंत में सूचकांक 191.68 अंक या 0.69 प्रतिशत की तेजी के साथ 27,837.21 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले यह स्तर 22 अप्रैल को देखा गया था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों वाला निफ्टी भी 57.60 अंक या 0.69 प्रतिशत मजबूत होकर 8,423.25 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 8,440.35 से 8,391.45 अंक के दायरे में रहा। कारोबारियों के अनुसार समय पर मानसून आने की भविष्यवाणी, सरकार द्वारा 2014-15 में राजकोषीय घाटे को जीडीपी के 4 प्रतिशत सीमित रखने तथा रिजर्व बैंक की तरफ से नीतिगत ब्याज दर में कटौती की उम्मीद से बाजार में तेजी आयी।

सर्वाधिक लाभ में एचडीएफसी रहा जो 2.11 प्रतिशत मजबूत हुआ। टाटा पावर 1.78 प्रतिशत मजबूत हुआ। इसके अलावा विप्रो, टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एसबीआई और आईसीआईसीआई बैंक भी लाभ में रहे। वहीं दूसरी तरफ बजाज आटो, टाटा स्टील, भेल, हिंडाल्को, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा डा. रेड्डीज, कोल इंडिया, ओएनजीसी तथा एक्सिस बैंक में गिरावट दर्ज की गयी।

 

Trending news