शेयर बाजार में नए रिकॉर्ड की हैट-ट्रिक, सेंसेक्स, निफ्टी नई उंचाई पर
Advertisement

शेयर बाजार में नए रिकॉर्ड की हैट-ट्रिक, सेंसेक्स, निफ्टी नई उंचाई पर

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी आज लगातार तीसरे दिन रिकॉर्ड उंचाई पर बंद हुए. मानसून जल्दी आने तथा कंपनियों के बेहतर तिमाही परिणाम उत्साहजनक रहने से लिवाली गतिविधियों में मजबूती से बाजार में आज भी तेजी बनी रही और सूचकांक नई उंचाईयों पर बंद हुए.

 शेयर बाजार में नए रिकॉर्ड की हैट-ट्रिक, सेंसेक्स, निफ्टी नई उंचाई पर

मुंबई: बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी आज लगातार तीसरे दिन रिकॉर्ड उंचाई पर बंद हुए. मानसून जल्दी आने तथा कंपनियों के बेहतर तिमाही परिणाम उत्साहजनक रहने से लिवाली गतिविधियों में मजबूती से बाजार में आज भी तेजी बनी रही और सूचकांक नई उंचाईयों पर बंद हुए.

बंबई शेयर बाजार का तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 76.17 अंक या 0.25 प्रतिशत बढ़कर आज 30,658.77 अंक पर बंद हुआ. वहीं एनएसई निफ्टी 13.50 अंक या 0.14 प्रतिशत चढ़कर 9,525.75 अंक पर पहुंच गया. आज लगातार तीसरा दिन है जब ये सूचकांक नई रिकॉर्ड उंचाई पर बंद हुए हैं. कारोबारियों के अनुसार लगातार लिवाली और विदेशी पूंजी प्रवाह वैश्विक स्तर पर उतार-चढ़ाव के प्रभाव को कम करने में सफल रहा. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एफबीआई प्रमुख को अचानक पद से हटाने से वैश्विक बाजारों में उतार-चढ़ाव देखा गया.

शुरुआती कारोबार में तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स कमजोर खुला लेकिन कारोबार के दौरान यह 30,692.45 अंक की रिकॉर्ड उंचाई तक चला गया. हालांकि, बाद में मुनाफावसूली से यह 30,519.14 अंक तक नीचे भी आया. अंत में यह 76.17 अंक या 0.25 प्रतिशत की तेजी के साथ 30,658.77 अंक पर बंद हुआ. कल यह 30,582.60 अंक के नए उच्चस्तर पर बंद हुआ था. पिछले तीन सत्रों में सेंसेक्स 470.62 अंक चढ़ चुका है. इसी प्रकार, एनएसई निफ्टी कारोबार के दौरान रिकार्ड 9,532.60 अंक तक चला गया, पर अंत में यह 13.50 अंक या 0.14 प्रतिशत की बढ़त के साथ 9,525.75 अंक पर बंद हुआ. निफ्टी कल भी 9,512.25 अंक की नई उंचाई पर बंद हुआ था.

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, बाजार लगातार नई उंचाई पर जा रहा है लेकिन अमेरिका में राजनीतिक उठा-पटक को लेकर चिंता का असर पड़ा. उन्होंने कहा, निवेशकों की दरों के मामले में स्पष्टता को लेकर कल से शुरू हो रही दो दिवसीय जीएसटी परिषद की बैठक पर नजर है. एफआईआई की निरंतर लिवाली तथा कंपनियों के बेहतर तिमाही परिणाम से बाजार को गति मिली. वैश्विक स्तर पर एशिया में हांगकांग का हैंगसेंग 0.17 प्रतिशत, जापान का निक्केई 0.53 प्रतिशत तथा शंघाई कंपोजिट सूचकांक में 0.27 की गिरावट आयी.

यूरोप में लंदन, फ्रैंकफर्ट तथा पेरिस के बाजारों में भी शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज की गयी. घरेलू स्तर पर टाटा स्टील का शेयर करीब 8 प्रतिशत मजबूत हुआ. कंपनी का शुद्ध घाटा कम होने की रिपोर्ट से शेयर मजबूत हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 लाभ में रहे. लाभ में रहने वाले प्रमुख शेयरों में टाटा स्टील (7.95 प्रतिशत), टाटा मोटर्स (2.82 प्रतिशत), आईसीआईसीआई बैंक (2.35 प्रतिशत), टीसीएस (0.99 प्रतिशत) तथा एशियन पेंट्स 0.88 प्रतिशत मजबूत हुए. हालांकि दूसरी तरफ जिन प्रमुख शेयरों में गिरावट आयी, उसमें विप्रो (1.70 प्रतिशत), अडाणी पोर्ट्स (1.40 प्रतिशत), सिप्ला (0.94 प्रतिशत) तथा एचडीएफसी (0.89 प्रतिशत) शामिल हैं.

Trending news