सेंसेक्स 50 अंक कमजोर खुला, निफ्टी भी 10550 के करीब
Advertisement

सेंसेक्स 50 अंक कमजोर खुला, निफ्टी भी 10550 के करीब

शुरुआती कारोबार में घरेलू बाजारों में हल्की कमजोरी के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है. 

सेंसेक्स 50 अंक कमजोर खुला, निफ्टी भी 10550 के करीब

नई दिल्ली: शुरुआती कारोबार में घरेलू बाजारों में हल्की कमजोरी के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है. सेंसेक्स में 50 अंकों की गिरावट आई है, जबकि निफ्टी 10550 के करीब आ गया है. सेंसेक्स 34,400 के नीचे फिसल गया है. फिलहाल, सेंसेक्स 50 अंकों की गिरावट के साथ 34,365 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी 11 अंक गिरकर 10,553 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में सुस्ती नजर आ रही है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स सपाट नजर आ रहा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.1 फीसदी की गिरावट दिख रही है. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स सुस्त दिख रहा है.

  1. शुरुआती कारोबार में घरेलू बाजारों में हल्की कमजोरी
  2. सेंसेक्स में 50 अंकों की गिरावट, निफ्टी 10550 के करीब
  3. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में सुस्ती नजर आ रही है

बैंकिंग और आईटी शेयरों में बिकवाली
बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेस और आईटी शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है. बैंक निफ्टी 0.4 फीसदी गिरकर 24,843 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. हालांकि ऑटो, कैपिटल गुड्स, ऑयल एंड गैस और रियल्टी शेयरों में खरीदारी नजर आ रही है.

ICICI बैंक का शेयर टूटा
दिग्गज शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, हीरो मोटो, कोल इंडिया, बजाज फाइनेंस और एचडीएफसी बैंक 0.75-1.9 फीसदी तक गिरे हैं. वहीं, जी एंटरटेनमेंट, एचपीसीएल, इंडियाबुल्स हाउसिंग, इंडसइंड बैंक, बीपीसीएल, यस बैंक, एलएंडटी, महिंद्रा एंड महिंद्रा और भारती एयरटेल 0.6-2 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है.

मिडकैप शेयरों में उछाल
मिडकैप शेयरों में एबीबी इंडिया, इंडियन होटल्स, ओबेरॉय रियल्टी और रैमको सीमेंट 2.4-3.1 फीसदी तक उछले हैं. वहीं, केनरा बैंक, बेयर क्रॉप, बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक और यूनियन बैंक 1.3-2.5 फीसदी की सुस्ती नजर आ रही है. स्मॉलकैप शेयरों में सासकेन टेक, यूनिकेम लैब, इंडियन ह्युम, 63 मूंस और एवरेस्ट इंडस्ट्रीज 11.2-5 फीसदी तक मजबूत हैं. वहीं, ग्लोबल ऑफशोर, भूषण स्टील, एमबीएल इंफ्रा, मेटालिस्ट फोर्जिंग्स और संदेश 3.1-5.4 फीसदी तक टूटे हैं.

Trending news