सेंसेक्स ने उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में दर्ज की उछाल
Advertisement
trendingNow1264692

सेंसेक्स ने उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में दर्ज की उछाल

बंबई शेयर बाजार के सूचकांक ने आज विदेशी निवेश प्रवाह बरकरार रहने और खुदरा निवेशकों द्वारा लिवाली बढ़ाने के बीच 73 अंकों की उछाल दर्ज की। सेंसेक्स ने पिछले सत्र में 322.79 अंक की बढ़त दर्ज की थी और आज यह 73.40 अंक या 0.25 प्रतिशत चढ़कर 28,578.33 पर पहुंच गया।

मुंबई: बंबई शेयर बाजार के सूचकांक ने आज विदेशी निवेश प्रवाह बरकरार रहने और खुदरा निवेशकों द्वारा लिवाली बढ़ाने के बीच 73 अंकों की उछाल दर्ज की। सेंसेक्स ने पिछले सत्र में 322.79 अंक की बढ़त दर्ज की थी और आज यह 73.40 अंक या 0.25 प्रतिशत चढ़कर 28,578.33 पर पहुंच गया।

एनएसई निफ्टी 18.45 अंक या 0.21 प्रतिशत की बढ़त के साथ 8,651.95 पर पहुंच गया। कारोबारियों ने कहा कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) पारित होने की उम्मीद और अन्य एशियाई बाजारों में मजबूत रुझान से बाजार के रख बल मिला।

 

Trending news