महंगाई दर घटने से सेंसेक्स, निफ्टी रिकार्ड ऊंचाई पर
Advertisement

महंगाई दर घटने से सेंसेक्स, निफ्टी रिकार्ड ऊंचाई पर

महंगाई घटने तथा स्टेट बैंक समेत कई प्रमुख कंपनियों के बेहतर वित्तीय परिणाम से शेयर बाजार आज नई ऊंचाई पर पहुंच गया और बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 106 अंक की तेजी के साथ नई रिकार्ड ऊंचाई 28,046.66 अंक पर बंद हुआ।

महंगाई दर घटने से सेंसेक्स, निफ्टी रिकार्ड ऊंचाई पर

मुंबई : महंगाई घटने तथा स्टेट बैंक समेत कई प्रमुख कंपनियों के बेहतर वित्तीय परिणाम से शेयर बाजार आज नई ऊंचाई पर पहुंच गया और बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 106 अंक की तेजी के साथ नई रिकार्ड ऊंचाई 28,046.66 अंक पर बंद हुआ।

इसी प्रकार, रीयल्टी, धातु तथा रिफाइनरी कंपनियों के शेयरों में लिवाली से नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक 32.05 अंक या 0.38 प्रतिशत की बढ़त के साथ नई रिकार्ड उंचाई 8,389.90 अंक पर बंद हुआ। ईंधन तथा खाद्य वस्तुओं के दाम नरम होने से थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति अक्तूबर में घटकर पांच साल के निम्न स्तर 1.77 प्रतिशत पर आ गयी जो सितंबर में 2.38 प्रतिशत पर थी। इससे रिजर्व बैंक द्वारा अगले महीने मौद्रिक नीति समीक्षा में नीतिगत ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद बंधी है।

उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति के नरम होने के बाद यह आंकड़ा आया है। खुदरा मुद्रास्फीति में भी अक्तूबर में गिरावट दर्ज की गई। तीस शेयरों वाला सेंसेक्स आज मजबूती के साथ खुला और लगातार इसमें तेजी बनी रही और 28,000 अंक को पार करता हुआ एक समय 28,093.23 अंक तक चला गया। पर बाद में कुछ मुनाफावसूली से इसमें थोड़ी गिरावट आयी और अंत में यह 106.02 अंक या 0.38 प्रतिशत मजबूत होकर 28,046.66 अंक पर बंद हुआ।

इससे पहले सेंसेक्स 12 नवंबर को 28,008.90 अंक पर पहुंच गया था। 50 शेयरों वाला नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 32.05 अंक या 0.38 प्रतिशत मजबूत होकर 8,389.90 अंक की नई उंचाई पर पहुंच गया है। एक समय यह 8,400.65 अंक तक चला गया। इससे पहले, 12 नवंबर को यह 8,383.30 अंक के रिकार्ड स्तर पर गया था।

Trending news