सेंसेक्स एशियाई रख में तेजी के बीच 207 अंक चढ़कर खुला
Advertisement

सेंसेक्स एशियाई रख में तेजी के बीच 207 अंक चढ़कर खुला

बंबई शेयर बाजार का सूचकांक, सेंसेक्स आज के शुरुआती कारोबार के दौरान 207 अंकों से अधिक की बढ़त के साथ 26,797.79 पर पहुंच गया जबकि एनएसई निफ्टी ने 8,100 का स्तर फिर से प्राप्त कर लिया। ऐसा एशियाई बाजारों में सकारात्मक रख के बीच चौतरफा लिवाली बढ़ने के मद्देनजर हुआ।

मुंबई: बंबई शेयर बाजार का सूचकांक, सेंसेक्स आज के शुरुआती कारोबार के दौरान 207 अंकों से अधिक की बढ़त के साथ 26,797.79 पर पहुंच गया जबकि एनएसई निफ्टी ने 8,100 का स्तर फिर से प्राप्त कर लिया। ऐसा एशियाई बाजारों में सकारात्मक रख के बीच चौतरफा लिवाली बढ़ने के मद्देनजर हुआ।

सेंसेक्स ने लगातार दूसरे दिन बढ़त बरकरार रखते हुए सेंसेक्स 207.20 अंक या 0.78 प्रतिशत की तेजी के साथ 26,797.79 पर पहुंच गया। कल के उतार-चढ़ाव वाले सत्र में सूचकांक ने 31.44 अंकों की बढ़त दर्ज की थी। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 48.80 अंक या 0.61 प्रतिशत चढ़कर 8,109.50 पर पहुंच गया।

कारोबारियों ने कहा कि अन्य एशियाई बाजारों में मजबूती के रुझान के बीच घरेलू बाजार के कारोबारी रख को प्रोत्साहन मिला। उन्होंने कहा कि बड़ी कंपनियों के शेयरों में निचले स्तर पर लिवाली बढ़ने से भी तेजी का रुझान आया।

 

Trending news