सेंसेक्स में 147 अंकों की तेजी, निफ्टी 8,300 से ऊपर
Advertisement

सेंसेक्स में 147 अंकों की तेजी, निफ्टी 8,300 से ऊपर

एशियाई बाजार में मजबूती के रुख के बीच विदेशी कोषों का प्रवाह बरकरार रहने के मद्देनजर बंबई शेयर बाजार का सूचकांक सोमवार के शुरुआती कारोबार में 147 अंक चढ़ा जबकि एनएसई निफ्टी ने 8,300 का स्तर फिर से प्राप्त कर लिया। दूरसंचार क्षेत्र की प्रमुख कंपनी भारती एयरटेल के उम्मीद से बेहतर नतीजे ने भी रुझान को प्रभावित किया।

मुंबई : एशियाई बाजार में मजबूती के रुख के बीच विदेशी कोषों का प्रवाह बरकरार रहने के मद्देनजर बंबई शेयर बाजार का सूचकांक सोमवार के शुरुआती कारोबार में 147 अंक चढ़ा जबकि एनएसई निफ्टी ने 8,300 का स्तर फिर से प्राप्त कर लिया। दूरसंचार क्षेत्र की प्रमुख कंपनी भारती एयरटेल के उम्मीद से बेहतर नतीजे ने भी रुझान को प्रभावित किया।

सेंसेक्स ने पिछले सत्र में 183.15 अंकों की बढ़त दर्ज की थी जो आज 147.33 अंक या 0.53 प्रतिशत की तेजी के साथ 27,618.14 पर पहुंच गया। लार्सन एंड टूब्रो, बजाज ऑटो, टाटा मोटर्स, हिंडाल्को, हीरो मोटोकार्प और आईसीआईसीआई बैंक समेत प्रमुख कंपनियों के शेयरों में 1.5 प्रतिशत तक की तेजी दर्ज हुई। नैशनल स्टाक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 40.85 अंक या 0.49 प्रतिशत चढ़कर 8,300 के स्तर को पार कर 8,336.30 पर पहुंच गया।

कारोबारियों ने कहा कि चीन में ब्याज दर में कटौती बाद अन्य एशियाई बाजारों में मजबूती के रख के बीच खुदरा निवेशकों और कोषों द्वारा लिवाली बरकरार रखने के कारण यहां रुझान सुधरा।

Trending news