ऑलटाइम हाई पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 442 अंक बढ़ा, निफ्टी 11700 के करीब
Advertisement
trendingNow1438992

ऑलटाइम हाई पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 442 अंक बढ़ा, निफ्टी 11700 के करीब

शुरुआती बढ़त को बनाए रखने में घरेलू शेयर बाजार कामयाब रहे. सोमवार को बाजार में चौतरफा खरीदारी देखने को मिली.

ऑलटाइम हाई पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 442 अंक बढ़ा, निफ्टी 11700 के करीब

नई दिल्ली: शुरुआती बढ़त को बनाए रखने में घरेलू शेयर बाजार कामयाब रहे. सोमवार को बाजार में चौतरफा खरीदारी देखने को मिली. सेंसेक्स और निफ्टी नए रिकॉर्ड हाई पर बंद हुए. सेंसेक्स में 442 अंकों की तेजी के साथ 38694 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 135 अंक चढ़कर 11692 के स्तर पर बंद हुआ. अगस्त महीने में सेंसेक्स और निफ्टी 9वीं बार रिकॉर्ड हाई पर बंद हुए है. घरेलू शेयर बाजार के लिए यह भी एक रिकॉर्ड है. कारोबार के दौरान सेंसेक्स 38736.88 के ऑलटाइम हाई छुआ. निफ्टी ने पहली बार 11700 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स में 30 में से 29 कंपनियों के शेयर में तेजी देखने को मिली.

सेंसेक्स पहली बार 38,700 के पार
- 27 अगस्त को सेंसेक्स पहली बार 38,736.88 के स्तर को छुआ. वहीं, 38694 के स्तर पर बंद हुआ
- 27 अगस्‍त को सेंसेक्‍स 259.42 अंकों के उछाल के साथ 38,511.22 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर खुला.
- 23 अगस्त को सेंसेक्स 38,487.63 के नए ऊपरी स्तर तक पहुंचा.
- 21 अगस्त को सेंसेक्स ने पहली बार 38,400 के स्तर को पार किया और 38402.96 का ऑलटाइम हाई बनाया था.
- 20 अगस्त को सेंसेक्स ने 38340.69 के स्तर को छुआ था.
- 09 अगस्त को सेंसेक्स 38,076.23 के ऑलटाइम हाई स्तर पर पहुंचा था.
- 08 अगस्त को सेंसेक्स ने 37,931.42 के स्तर तक दस्तक दी थी.
- 07 अगस्त को सेंसेक्स ने 37,876.87 का स्तर टच किया था.
- 06 अगस्त को सेंसेक्स ने 37,805.25 का ऑलटाइम हाई बनाया था.
- 01 अगस्त को सेंसेक्स ने 37,711.87 के स्तर तक दस्तक दी थी.

निफ्टी ने नई ऊंचाई को छुआ
- 27 अगस्त को निफ्टी ने 11,700.95 के स्तर को टच किया.
- 27 अगस्त को निफ्टी ने 11,605.85 के स्तर को पर खुला था.
- 23 अगस्त को निफ्टी पहली बार 11,600 के पार हुआ और 11,620.70 के स्तर तक दस्तक दी.
- 21 अगस्त को निफ्टी ने 11,581.75 के नए स्तर को छुआ था.
- 20 अगस्त को निफ्टी ने पहली बार 11,500 के स्तर को पार किया और 11,565.30 के रिकॉर्ड हाई पर गया था.
- 09 अगस्त को निफ्टी 11,495.20 के ऑलटाइम हाई पर गया था.
- 08 अगस्त को निफ्टी ने 11,459.95 की नई ऊंचाई को छुआ.
- 07 अगस्त को निफ्टी ने 11428.95 का स्तर टच किया था.
- 06 अगस्त को निफ्टी पहली बार 11,400 के स्तर को पार करने में कामयाब हुआ था. तब निफ्टी ने 11,427.65 का ऑलटाइम हाई बनाया था.
- 01 अगस्त 2018 को निफ्टी ने 11,390.55  की नई ऊंचाई पर पहुंचा था.

लार्जकैप, मिडकैप-स्मॉलकैप सभी में जोरदार तेजी
लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी जबरदस्त खरीददारी दिखी. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.07 फीसदी चढ़कर बंद हुआ, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 1.19 फीसदी की तेजी आई. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.70 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है.

किन शेयरों में तेजी, किनमें गिरावट
भारती एयरटेल, पावरग्रिड, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, इंफोसिस, विप्रो, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी, एलएंडटी, मारुति, ओएनजीसी, एचयूएल, एचडीएफसी बैंक, टीसीएस और एचडीएफसी 0.43 से 3.93 फीसदी तक बढ़े हैं. सिर्फ सन फार्मा में 1.25 फीसदी की गिरावट रही.

Trending news