Share Market में आज इन फार्मा स्टॉक्स में मिल सकते हैं कमाई के मौके, एक्सपर्ट्स ने दी ये राय
Advertisement
trendingNow11936088

Share Market में आज इन फार्मा स्टॉक्स में मिल सकते हैं कमाई के मौके, एक्सपर्ट्स ने दी ये राय

Share Price: शेयर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव हो रहा है. इस उतार-चढ़ाव के बावजूद कुछ शेयर से लोग कमाई कर सकते हैं और मुनाफा कमा सकते हैं. वहीं आज कुछ फार्मा स्टॉक्स पर भी नजर रह सकती है. आइए जानते हैं इसके बारे में...

Share Market में आज इन फार्मा स्टॉक्स में मिल सकते हैं कमाई के मौके, एक्सपर्ट्स ने दी ये राय

Stock Market Share: शेयर बाजार में बीते शुक्रवार को तेजी देखने को मिली और काफी दिनों से शेयर बाजार में आ रही गिरावट पर लगाम लगा. इसके साथ ही सेंसेक्स और निफ्टी भी हरे निशान में बंद हुए. वहीं आज सोमवार को बाजार में काफी उथल-पुथल देखने को मिल सकती है. इस उथल-पुछल के कारण भी शेयर बाजार से पैसे कमाने के कई मौके ट्रेडर्स को मिल सकते हैं. जी बिजनेस के शो ट्रेडर्स डायरी में एक्सपर्ट्स कुशल और वरुण ने कई स्टॉक सुझाए हैं. इनमें कई फार्मा शेयर भी हैं, जिन पर एक्सपर्ट्स ने अपनी राय दी है. इनमें कमाई के मौके भी लोगों को मिल सकते हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में...

कुशल के शेयर

कैश
खरीदें- Greenlam Ind, टारगेट- 440, स्टॉप लॉस- 423

फ्यूचर
खरीदें- BEL, टारगेट- 137, स्टॉप लॉस- 130

ऑप्शन
खरीदें- Cipla 1180 CE@34, टारगेट- 50, स्टॉप लॉस- 25

खरीदें- Piramal Pharma- 96, स्टॉप लॉस- 90

खरीदें- Infosys, टारगेट- 1600, समय- एक साल

खरीदें- MCX, टारगेट- 2600, समय- 1 साल

खरीदें- Buy, टारगेट- 260, समय- 1 साल

खरीदें- गुजरात गैस, टारगेट- 422, स्टॉप लॉस- 402

खरीदें- Nuvama Wealth, टारगेट- 2780, स्टॉप लॉस- 2680

खरीदें- RR Kabel, टारगेट- 1380, स्टॉप लॉस- 1325

वरुण के शेयर

कैश
खरीदें- Jupiter Wagon, टारगेट- 320, स्टॉप लॉस- 303

फ्यूचर
बेचें- M&M Finance, टारगेट- 270, स्टॉप लॉस- 282

ऑप्शन
खरीदें- City Union Bank 135 CE, टारगेट- 7, स्टॉप लॉस- 4.5

खरीदें- CDSL, टारगेट- 1380, स्टॉप लॉस- 1300

खरीदें- Buy Maruti, टारगेट- 10764, स्टॉप लॉस- 10450

खरीदें- Astral Ltd, टारगेट- 2000, समय- 2 Weeks

खरीदें- IIFL finance, टारगेट- 750, समय- 1 Year

बेचें- Dr Reddy, टारगेट- 5280, स्टॉप लॉस- 5500

बेचें- MGL, टारगेट- 960, स्टॉप लॉस- 1000

खरीदें- IDFC first Bank, टारगेट- 89.5, स्टॉप लॉस- 84.5

(डिस्कलेमर : किसी भी तरह का निवेश करने से पहले एक्सपर्ट से जानकारी कर लें. जी न्यूज किसी भी तरह के निवेश के लिए आपको सलाह नहीं देता.)

Trending news