बजट के बाद पहली बार शेयर बाजार में दिखी तेजी, सेंसेक्स 34 हजार के पार
Advertisement

बजट के बाद पहली बार शेयर बाजार में दिखी तेजी, सेंसेक्स 34 हजार के पार

मंगलवार को बाजार खुलते ही प्रमुख सूचकांक निफ्टी और सेंसेक्स में तेजी देखने को मिली. सुबह 9 बजकर 25 मिनट के करीब सेंसेक्स 250 अंकों की तेजी के साथ 34,446 पर और निफ्टी 71 अंकों की तेजी के साथ 10,564 पर कारोबार कर रहा था. 

प्रतीकात्मक फोटो

नई दिल्लीः बजट सत्र के बाद शेयर बाजार की गिरावट से मायूस निवेशकों के लिए मंगलवार का दिन राहत की खबर लेकर आया. मंगलवार को बाजार खुलते ही प्रमुख सूचकांक निफ्टी और सेंसेक्स में तेजी देखने को मिली. सुबह 9 बजकर 25 मिनट के करीब सेंसेक्स 250 अंकों की तेजी के साथ 34,446 पर और निफ्टी 71 अंकों की तेजी के साथ 10,564 पर कारोबार कर रहा था. निफ्टी के 50 में 40 शेयर्स हरे निशान के साथ खुले और शुरुआती कारोबार में अपनी मजबूत पकड़ को बनाए रखा. 

 

 

निफ्टी के साथ ही मिडकैंप और स्मालकैंप शेयर्स भी लंबे समय की गिरावट के बाद ऊपर उठे. मंगलवार सुबह मिडकैप शेयर्स में 1.54 फीसदी और स्मालकैप में 2.57 फीसदी की तेजी देखने को मिली. इसके साथ ही
सेक्टोरियल इंडेक्स हरे निशान में कारोबार करते दिख रहे हैं. बैंक निफ्टी में 0.50 फीसदी, निफ्टी ऑटो में 1.17 फीसदी, फाइनेंस सर्विस 0.20 फीसद, एफएमसीजी 0.68 फीसद, आईटी 0.03 फीसद, मेटल 2.25 फीसद, फॉर्मा 0.19 फीसद, पीएसयू बैंक 1.33 फीसद और रियल्टी में 2.60 फीसद की तेजी आई, जिसके बाद निवेशकों के चेहरे पर रौनक लौटी

घरेलू शेयर बाजारों के अलावा अगर बात वैश्विक शेयर बाजारों की बात की जाए तो जापान में निक्केई 436 अंकों की तेजी के साथ 22046 के स्तर पर कारोबार करने में कामयाब रहा. चीन का शांघाई एक्सचेंज 27 अंकों की गिरावट के साथ 3343 और हैंगसेंग 386 अंकों की तेजी के साथ 30,981 के आंकड़े को छूने में कामयाब रहा. वहीं, बात अमेरिकी शेयर बाजारों की जाए तो डाओ जोंस 567 अंकों की तेजी के साथ 24912 पर और एसएंडपी500 46 अंकों की तेजी के साथ 2695 पर कारोबार करने में सक्षम दिखे.

Trending news