भारी उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्स 169 अंक गिरकर बंद, निफ्टी 11250 के नीचे
Advertisement

भारी उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्स 169 अंक गिरकर बंद, निफ्टी 11250 के नीचे

 कारोबार के दौरान मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली देखने को मिली.

भारी उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्स 169 अंक गिरकर बंद, निफ्टी 11250 के नीचे

नई दिल्ली: बाजार में लगातार तीसरे दिन बुधवार को भी बिकवाली का दबाव रहा. भारी उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स और निफ्टी 0.5 फीसदी तक गिरकर बंद हुए. सेंसेक्स 169.5 अंक यानि 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 37,121 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 45 अंक यानि 0.4 फीसदी की कमजोरी के साथ 11,234.5 के स्तर पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान सेंसेक्स 37,063 तक टूटा था, निफ्टी ने 11,211 तक गोता लगाया था. कारोबार के दौरान मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली देखने को मिली.

मिडकैप इंडेक्स टूटा
बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी की गिरावट के साथ 15,868 के स्तर पर बंद हुआ है. निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स करीब 1 फीसदी की कमजोरी के साथ 18,817 के स्तर पर बंद हुआ है. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1 फीसदी टूटकर 16,251 के स्तर पर बंद हुआ है. मिडकैप शेयरों में रिलायंस इंफ्रा, रिलायंस कैपिटल, रिलायंस पावर, अपोलो हॉस्पिटल और व्हर्लपूल 9.4-5 फीसदी तक लुढ़क कर बंद हुए. वहीं, यूनियन बैंक, मुथूट फाइनेंस, एल्केम लैब, जेएसडब्ल्यू स्टील और क्रिसिल 4.5-2.3 फीसदी तक चढ़कर बंद हुए हैं.

दिग्गजों ने तोड़ा बाजार
दिग्गज शेयरों में बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक, जी एंटरटेनमेंट, बजाज फाइनेंस, यूपीएल, मारुति सुजुकी, एचडीएफसी बैंक, यस बैंक और एचडीएफसी 3.3-1.4 फीसदी तक गिरकर बंद हुए. वहीं, BPCL, कोल इंडिया, गेल, टेक महिंद्रा, ओएनजीसी, टाटा स्टील, हीरो मोटो और सन फार्मा 2.8-0.8 फीसदी तक चढ़कर बंद हुए.

इन शेयरों में दिखा दबाव
आज के कारोबार में रियल्टी, मीडिया, एफएमसीजी, फाइनेंशियल सर्विसेस, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और पावर शेयरों में बिकवाली देखने को मिली. वहीं, बैंक निफ्टी 0.1 फीसदी गिरकर 26,423 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, पीएसयू बैंक, मेटल और ऑयल एंड गैस शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है.

Trending news