बढ़ते स्टॉक के कारण चीनी कीमतों में गिरावट
Advertisement
trendingNow1262899

बढ़ते स्टॉक के कारण चीनी कीमतों में गिरावट

चीनी मिलों की बढ़ी हुई आपूर्ति के बाद पर्याप्त स्टॉक जमा होने के बीच राष्ट्रीय राजधानी के थोक चीनी बाजार में आज चीनी कीमतें 50 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट दर्शाती बंद हुई। बाजार सूत्रों ने कहा कि चालू वर्ष में चीनी के अधिक उत्पादन होने के अनुमानों के बीच निरंतर आपूर्ति के बाद बाजार में पर्याप्त स्टॉक जमा होने के कारण कारोबारी धारणा मंद हो गयी।

बढ़ते स्टॉक के कारण चीनी कीमतों में गिरावट

नयी दिल्ली: चीनी मिलों की बढ़ी हुई आपूर्ति के बाद पर्याप्त स्टॉक जमा होने के बीच राष्ट्रीय राजधानी के थोक चीनी बाजार में आज चीनी कीमतें 50 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट दर्शाती बंद हुई। बाजार सूत्रों ने कहा कि चालू वर्ष में चीनी के अधिक उत्पादन होने के अनुमानों के बीच निरंतर आपूर्ति के बाद बाजार में पर्याप्त स्टॉक जमा होने के कारण कारोबारी धारणा मंद हो गयी।

चीनी तैयार एम-30 और एस-30 की कीमत 50.50 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट के साथ क्रमश: 2,350 .2,480 रुपये और 2,340 .2,470 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुई। चीनी मिल डिलीवरी एम-30 और एस-30 की कीमत भी 45.45 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट के साथ क्रमश: 2,235 .2,330 रुपये और 2,225 .2,320 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुई। चीनी मिल गेट खंड में चीनी अस्मोली की कीमत 50 रुपये की गिरावट प्रदर्शित करती 2,290 रुपये तथा चीनी धनोरा की कीमत 45 रुपये की गिरावट प्रदर्शित करती 2,290 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुई।

चीनी किन्नौनी, सिंभौली, धामपुर, सकोटी और मलकपुर की कीमत भी 30 .30 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 2,330 रुपये, 2,315 रुपये, 2,255 रुपये, 2,260 रुपये और 2,255 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुई। चीनी बुढ़ाना, थानाभवन, मवाना, दोराला और बुलंदशहर की कीमत भी 25 .25 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 2,285 रुपये, 2,275 रुपये, 2,305 रुपये, 2,295 रुपये और 2,260 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुई।

आज बंद भाव :रपया प्रति क्विंटल में: इस प्रकार रहे.. चीनी खुदरा बाजार: 25 से 30 रुपये प्रति किलो।

चीनी तैयार: एम-30 2,350 .2,480 रुपये, एस-30 2,340 .2,470 रुपये।

मिल डिलीवरी: एम-30 2,235 .2,330 रुपये, एस-30 2,225 .2,320 रुपये।

चीनी मिल गेट (शुल्क सहित) मवाना 2,305 रुपये, किन्नौनी 2,330 रुपये, असमोली 2,290 रुपये, दोराला 2,295 रुपये, बुढ़ाना 2,285 रुपये, थानाभवन 2,275 रुपये, धनोरा 2,290 रुपये, सिंभौली 2,315 रुपये, मोदीनगर 2,300 रुपये, खतौली 2,315 रुपये, धामपुर 2,255 रुपये, रामाला 2,330 रुपये, बुलंदशहर 2,260 रुपये, अनूपशहर 2,310 रुपये, बागपत 2,360 रुपये, मोरना 2,340 रुपये, सकोटी 2,260 रुपये, चांदपुर 2,260 रुपये, नजीबाबाद 2,330 रुपये और मलकपुर 2,255 रुपये।

Trending news