ओबामा ने स्वाति दांडेकर को नामित किया एडीबी का कार्यकारी निदेशक
Advertisement

ओबामा ने स्वाति दांडेकर को नामित किया एडीबी का कार्यकारी निदेशक

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भारतीय मूल की अमेरिकी राजनेता स्वाति दांडेकर को एशियाई विकास बैंक (एडीबी) की कार्यकारी निदेशक के बतौर नामित किया है जिसका दर्जा राजदूत क बराबर होता है।

ओबामा ने स्वाति दांडेकर को नामित किया एडीबी का कार्यकारी निदेशक

वॉशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भारतीय मूल की अमेरिकी राजनेता स्वाति दांडेकर को एशियाई विकास बैंक (एडीबी) की कार्यकारी निदेशक के बतौर नामित किया है जिसका दर्जा राजदूत क बराबर होता है।

स्वाति, राबर्ट एम ऑर की जगह लेंगी जो 2010 से इस पद पर थे। स्वाति भारतीय मूल की पहली अमेरिकी नागरिक हैं जो राज्य प्रतिनिधि सभा की सदस्य बनीं। ओबामा ने अन्य प्रशासनिक नियुक्ति और मनोनयन के साथ अमेरिका में एशियाई विकास बैंक में शीर्ष पद के लिए स्वाति के मनोनयन की घोषणा की।

स्वाति आइयोवा 2003 से 2009 तक राज्य की प्रतिनिधि की सदस्य रहीं और 2009 से 2011 तक राज्य सीनेट की सदस्य रही। वह अपने पति अरविंद दांडेकर के साथ 1973 में अमेरिका गईं थीं।

Trending news