ढाई रुपये तक कम हुए पेट्रोल के रेट, डीजल में भी 2 रुपये से ज्यादा की गिरावट
Advertisement
trendingNow1412159

ढाई रुपये तक कम हुए पेट्रोल के रेट, डीजल में भी 2 रुपये से ज्यादा की गिरावट

पिछले कुछ दिनों में कच्चे तेल की कीमत में कमी आने का फायदा घरेलू बाजार में दिखाई दे रहा है. कर्नाटक विधानसभा चुनाव के बाद 30 मई से शुरू हुआ गिरावट का सिलसिला 23 जून को भी जारी है.

ढाई रुपये तक कम हुए पेट्रोल के रेट, डीजल में भी 2 रुपये से ज्यादा की गिरावट

नई दिल्ली : पिछले कुछ दिनों में कच्चे तेल की कीमत में कमी आने का फायदा घरेलू बाजार में दिखाई दे रहा है. कर्नाटक विधानसभा चुनाव के बाद 30 मई से शुरू हुआ गिरावट का सिलसिला 23 जून को भी जारी है. लगातार 25वें दिन 23 जून को पेट्रोल की कीमत में 9 से 13 पैसे और डीजल में 7 से 12 पैसे की गिरावट दर्ज की गई. इससे पहले 22 जून को पेट्रोल के दाम में 14 पैसे और डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ था. आज छह दिन बाद डीजल की कीमत में बदलाव देखा गया. हालांकि छह दिन के दौरान कोलकाता, मुंबई और चेन्नई की कीमत में तो गिरावट आई लेकिन दिल्ली में दाम पुराने स्तर पर ही रहे.

पेट्रोल 2.50 रुपये सस्ता
कर्नाटक चुनाव के बाद पिछले 25 दिन में पेट्रोल 2.50 रुपये और डीजल 2.30 रुपये सस्ता हो गया है. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत घटकर 75 रुपये 93 पैसे पर आ गई हैं, जबिक डीजल 67 रुपये 61 पैसे प्रति लीटर के स्तर पर बिक रहा है. मुंबई में शनिवार को पेट्रोल 83.61 रुपये प्रति लीटर और डीजल 71.87 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. चेन्नई में पेट्रोल का रेट 78.80 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है, वहीं कोलकाता में यह 78.61 रुपये प्रति लीटर है.

मुंबई में डीजल 71.87 रुपये
मुंबई में शनिवार को डीजल 71.87 रुपये प्रति लीटर के बिक रहा है. वहीं कोलकाता में यह 70.16 रुपये प्रति लीटर, चेन्नई में 71.36 रुपये प्रति लीटर का रेट है. तेल कीमतों में गिरावट के बीच कंपनियों ने 9 जून को सबसे बड़ी गिरावट की थी. इस दिन एक लीटर डीजल के रेट में 32 पैसे और पेट्रोल में 42 पैसे की कटौती हुई थी.

4 महानगरों में पेट्रोल की कीमतें
- दिल्ली : 75.93 रुपये
- कोलकाता : 78.61 रुपये
- मुंबई : 83.61 रुपये
- चेन्नई : 78.80 रुपये

4 महानगरों में डीजल की कीमतें
- दिल्ली : 67.61 रुपये
- कोलकाता : 70.16 रुपये
- मुंबई : 71.87 रुपये
- चेन्नई : 71.36 रुपये

फिर बढ़े क्रूड के दाम
पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन (ओपेक) की 22 जून को हुई बैठक के बाद तेल की कीमतों में बढ़ोतरी आई. न्यूयॉर्क मर्के टाइल एक्सचेंज पर शुक्रवार को तेल की कीमतें 3.04 डॉलर बढ़कर 68.58 डॉलर प्रति बैरल रही जबकि लंदन आईसीई फ्यूचर्स एक्सचेंज पर ब्रेंट क्रूड की कीमत 2.50 डॉलर बढ़कर 75.55 डॉलर प्रति बैरल रही. ओपेक की बैठक में तेल का उत्पादन बढ़ाने के लिए एक समझौता किया. इस समझौते के बाद आने वाले दिनों में तेल का उत्पादन बढ़ेगा और कीमतों में कमी आ सकती है.

Trending news