'महिंद्रा बाहुबली' होगी महिंद्रा की अगली कार! आनंद महिंद्रा के ट्विटर पर मिला 'इशारा'
Advertisement
trendingNow1413813

'महिंद्रा बाहुबली' होगी महिंद्रा की अगली कार! आनंद महिंद्रा के ट्विटर पर मिला 'इशारा'

महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन आनंद महिंद्रा एक बिजनेसमैन के तौर के अलावा अपने मजेदार अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं. ट्विटर पर वह अक्सर मजेदार कमेंट करते हैं. 

आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर पर यूजर्स से नाम के सुझाव मांगे थे.

नई दिल्ली: महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन आनंद महिंद्रा एक बिजनेसमैन के तौर के अलावा अपने मजेदार अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं. ट्विटर पर वह अक्सर मजेदार कमेंट करते हैं. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ. एक यूजर ने आनंद महिंद्रा से ट्विटर पर पूछा कि वह पहली बार अपनी कार खरीदना चाहता है, क्या ऐसा मुमकिन है कि किसी कार का नाम हिंदी में हो. आनंद महिंद्रा ने इस पर यूजर से सुझाव मांगा. कई यूजर्स ने इस पर उन्हें सुझाव दिए. महाभारत काल से लेकर हिंदी, संस्कृत और हरियाणवी भाषा के नाम सुझाए गए. अब ऐसे में इंतजार है कि महिंद्रा की अगली कार का नाम क्या होगा?

  1. महिंद्रा की अगली कार के नाम को लेकर आया सवाल
  2. आनंद महिंद्रा अपने ट्विटर पर यूजर्स से मांगा सुझाव
  3. सुझाव में आनंद महिंद्रा को मिले कई नाम, जताई खुशी

आनंद महिंद्रा को मिले इतने नाम
आनंद महिंद्रा ने यूजर के ट्वीट पर कमेंट करते हुए कहा कि 'आप मुझे कुछ सुझाव दीजिए... कारों के संभावित नामों की लाइब्रेरी बनाना एंजॉय करता हूं.'

टाइमलाइन पर मिले कई सुझाव
आनंद महिंद्रा के ट्विटर टाइम लाइन पर कार के नाम को लेकर सैकड़ों सुझावों मिले. एक ट्विटर यूजर ने कृष्ण के रथ से कई नाम सुझाए, 'कृष्ण के रथ का नाम था दारूगा. कृष्ण के चार घोड़े थे। 1. बलाहक, 2. मेघपुष्प, 3. शैव्य और 4. सु्ग्रीव।' अर्जुन के रथ का नाम था कापिध्वज. इसके अलावा लोगों उड़न खाटोला और पुष्पक का सुझाव भी दिया.

महिंद्रा बाहुबली हो सकता है नाम
समीर झा नाम के एक अन्य फॉलोअर ने सुझाया, 'महिंद्रा बाहुबली' इसके साथ ही इस यूजर ने कहा कि इसका बैकग्राउंड म्युजिक पहले से ही तैयार है. कई लोगों ने चेतक, हमसफर और तीर नाम का सुझाव भी दिया.

एक यूजर ने लिखा, 'जैसे वाहन महिंद्रा बनाता है, ऐसे में उसकी कार का नाम 'धाकड़' होना चाहिए.' एक यूजर ने कहा, 'जैसा कि महिंद्रा अपनी गाड़ियों के नाम में ओ इस्तेमाल करता है, जैसे स्कॉर्पियो, बोलेरो, जाइलो, वर्टियो, उस हिसाब से अगला नाम 'महिंद्रा शास्त्रों' होना चाहिए. यह शब्द शस्त्र से आया है, जिसका मतलब होता है हथियार.'

आनंद महिंद्रा ने जताई खुशी
ट्विटर पर मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया से खुश होकर आनंद महिंद्रा ने लिखा, 'क्या शानदार प्रतिक्रिया मिली... इन शानदार जवाबों के लिए मैं कृतज्ञ हूं. मेरी नामों की लाइब्रेरी बढ़ने जा रही है.' हालांकि, आनंद महिंद्रा ने एक चिंता जाहिर की, उन्होने कहा 'मुझे इस बात की भी चिंता है कि मेरे प्रतिद्वंद्वियों को भी मेरी टाइम लाइन पर जाकर ये नाम जानने की सुविधा होगी.'

Trending news