Result 2022: बीएड प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी, ये रहा चेक करने का डायरेक्ट लिंक
Advertisement
trendingNow11333078

Result 2022: बीएड प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी, ये रहा चेक करने का डायरेक्ट लिंक

Bihar Bed CET Result: संयुक्त प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स वेबसाइट पर अपनी लॉगिन आईडी और पासवर्ड डालकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. 

Result 2022: बीएड प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी, ये रहा चेक करने का डायरेक्ट लिंक

Bihar B.Ed Exam Result: बिहार में जिन कैंडिडेट्स ने बीएड में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम दिया था उनका रिजल्ट जारी कर दिया गया है. कैंडिडेट्स अभ्यर्थी आधिकारिक biharcetintbed-lnmu.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. प्रवेश परीक्षा का आयोजन 28 अगस्त 2022 को किया गया था. रिजल्ट के साथ प्रवेश परीक्षा टॉपर की लिस्ट भी जारी कर दी गई हैं.

संयुक्त प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स वेबसाइट पर अपनी लॉगिन आईडी और पासवर्ड डालकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. परीक्षा के लिए 9442 कैंडिडेट्स ने आवेदन किया था. इनमें 7631 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. 4671 कैंडिडेट्स ने परीक्षा में पास हुए हैं. इस प्रकार उपस्थित अभ्यर्थियों में 61.21 प्रतिशत सफल हुए हैं.

How to Check Bihar B.Ed CET Result 2022
अपना रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट biharcetintbed-lnmu.in पर जाएं.
होम पेज पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
अब रजिस्ट्रेशन नंबर आदि डालकर कर सबमिट कर दें.
अब रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें.

वहीं विश्वविद्यालय ने बीए, बीएससी और बीकॉम में पार्ट में दाखिल के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट के जरिए 8 सितंबर 2022 तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री में दाखिले के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट biharcetbed-lnmu.in के जरिए 6 सितंबर 2022 तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

ये हैं टॉपर्स के रोल नंबर और कितने में से कितने आए नंबर
1. 3021000038 प्रसाद गुरुदत्त मनीश्वर 120 90
2. 3020500493 राकेश कुमार 120 87
3. 3020900027 रजनीश कुमार 120 84
4. 3010200600 सोहन कुमार महतो 120 84
5. 3020200375 राहुल राज 120 83
6. 3020600136 शशि कुमार 120 82
7. 3020400573 यशी कुमारी 120 82
8. 3020400399 आदित्य कुमार 120 81
9. 3020900253 कुमार सत्यम 120 81
10. 3020700358 निखिल राज 120 80

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news