Jamia Millia Islamia: UPSC फ्री कोचिंग के लिए जामिया मिलिया इस्लामिया RCA एंट्रेंस टेस्ट, ये रहीं डेट और डिटेल
Advertisement

Jamia Millia Islamia: UPSC फ्री कोचिंग के लिए जामिया मिलिया इस्लामिया RCA एंट्रेंस टेस्ट, ये रहीं डेट और डिटेल

JMI UPSC Free Coaching: इस साल के यूपीएससी कोचिंग एंट्रेंस टेस्ट में 100 सीट हैं. सभी स्टूडेंट्स के लिए हॉस्टल जरूरी है.

Jamia Millia Islamia: UPSC फ्री कोचिंग के लिए जामिया मिलिया इस्लामिया RCA एंट्रेंस टेस्ट, ये रहीं डेट और डिटेल

Jamia Millia Islamia RCA Entrance Test: सेंटर फॉर कोचिंग एंड करियर प्लानिंग की जामिया मिलिया इस्लामिया रेजिडेंशियल कोचिंग एकेडमी (जेएमआई आरसीए) ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (प्री और मेंस) के लिए रेजिडेंस फैसिलिटी के साथ फ्री कोचिंग में एडमिशन के लिए जेएमआई आरसीए आवेदन जमा करने की समय सीमा इस साल बढ़ा दी है.

Key dates for Jamia Millia Islamia RCA admission
अपडेट शेड्यूल में फ्री यूपीएससी कोचिंग प्रोग्राम के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 19 जून तक बढ़ा दी गई है.

इसके अलावा, परीक्षा की तारीख 1 जून से बढ़ाकर 29 जून कर दी गई है. लिखित परीक्षा के रिजल्ट अस्थायी रूप से 20 जुलाई को उपलब्ध होंगे. ऑनलाइन इंटरव्यू 29 जुलाई से 12 अगस्त तक होंगे. फाइनल रिजल्ट 14 अगस्त को आने की उम्मीद है, एडमिशन प्रोसेस 19 अगस्त तक पूरा होने की उम्मीद है. वेटिंग लिस्ट वाले कैंडिडेट्स 22 अगस्त को रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे और 28 अगस्त तक एडमिशन को फाइनल रूप दिया जाएगा. क्लास 30 अगस्त से शुरू होने वाली हैं.

जामिया मिल्लिया इस्लामिया आरसीए एमडिशन के लिए कितनी सीटें हैं?

इस साल के यूपीएससी कोचिंग एंट्रेंस टेस्ट में 100 सीट हैं. सभी स्टूडेंट्स के लिए हॉस्टल जरूरी है. सीमित हॉस्टल उपलब्धता की स्थिति में, आवंटन पूरी तरह से एंट्रेंस एग्जाम द्वारा निर्धारित योग्यता के आधार पर होगा. इसके अलावा, यदि पर्याप्त संख्या में योग्य उम्मीदवार नहीं मिलते हैं तो आरसीए एडमिशन कम करने का अधिकार सुरक्षित रखता है.

यह भी पढ़ें: Success Story: दिन में रिजर्व बैंक की नौकरी और रात में पढ़ाई, कहानी UPSC में छठी रैंक वाली सृष्टि की

जामिया मिल्लिया इस्लामिया आरसीए एडमिश के लिए फी स्ट्रक्चर क्या है?

स्टूडेंट्स को 1000 रुपये महीना हॉस्टल मैंटेनेस फीस देनी होगी, जो छह महीने पहले देनी होगी, कुल मिलाकर 6000 रुपये. इसके बाद, उन्हें दो महीने पहले मैंटेनेंस फीस का भुगतान करना होगा. स्टूडेंट्स की फीस गर्ल्स हॉस्टल/ प्रोवोस्ट ऑफिस में जमा की जाएगी. आवेदन फॉर्म तय तारीखों के मुताबिक आधिकारिक वेबसाइट jmicoe.in पर ऑनलाइन उपलब्ध हैं. उम्मीदवारों को 950 रुपये की आवेदन फीस देनी होगी.

यह भी पढ़ें: लगन और मेहनत की हुई जीत, जॉब के साथ UPSC में पाई दूसरी बार सफलता, हासिल की 105वीं रैंक

Trending news