Trending GK Quiz: बताएं आखिर क्या है ARMY और NAVY की फुल-फॉर्म?
Advertisement
trendingNow12100945

Trending GK Quiz: बताएं आखिर क्या है ARMY और NAVY की फुल-फॉर्म?

General Knowledge Quiz: आज हम आपके लिए एक ऐसी क्विज लेकर आए हैं, जिसके सवाल और जवाब दोनों ही अतरंगी है. इसलिए इन सवालों के जवाब देना आपके लिए इतना आसान नहीं होगा.

Trending GK Quiz: बताएं आखिर क्या है ARMY और NAVY की फुल-फॉर्म?

General Knowledge Quiz: जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आज के समय में किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनलर नॉलेज (General Knowledge) और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिनके बारे में शायद आपने पहले कभी ना सुना हो. आपसे अनुरोध है कि आप नीचे दिए गए सवालों को अच्छे से पढ़कर उसका जवाब दें. हालांकि, हमने सभी सवालों के जवाब नीचे दिए हुए हैं, आप उन्हें कहीं नोट करके रख सकते हैं.

सवाल 1 - बताएं आखिर दुनिया की सबसे ऊंचाई पर स्थित झील कौन सी है?
जवाब 1 - दरअसल, दुनिया की सबसे ऊंचाई पर स्थित झील का नाम टिटिकाका झील (Titicaca Lake) है. 

सवाल 2 - क्या आप बता सकते हैं कि आखिर श्रीमद्भागवत गीता का फारसी में ट्रांस्लेशन सबसे पहले किसने किया था?
जवाब 2 - बता दें कि श्रीमद्भागवत गीता का फारसी में ट्रांस्लेशन सबसे पहले दारा शिकोह (Dara Shikoh) ने किया था. 

सवाल 3 - बताएं SAARC की स्थापना किस साल की गई थी?
जवाब 3 - दरअसल, सार्क (South Asian Association for Regional Cooperation) की स्थापना साल 1985 में हुई थी.

सवाल 4 - बताएं आखिर संतोष ट्रॉफी (Santosh Trophy) का संबंध किस खेल से है?
जवाब 4 - बता दें कि संतोष ट्रॉफी का संबंध फुटबॉल (Football) से हैं.

सवाल 5 - क्या आप जानते हैं कि आखिर अमीर खुसरो किस सम्राट के दरबार में कवि थे?
जवाब 5 - दरअसल, अमीर खुसरो अलाउद्दीन खिलजी के दरबार में कवि थे. हालांकि, उन्हें 10 सुल्तानों का संरक्षण प्राप्त था.    

सवाल 6 - बताएं आखिर ARMY और NAVY की फुल-फॉर्म क्या है?
जवाब 6 - दरअसल, ARMY की फुल-फॉर्म 'Alert Regular Mobility Young' है, जबकि NAVY की फुल-फॉर्म 'Nautical Army of Volunteer Yeomen' है.

Trending news