HBSE Haryana Board 10th Result 2022 Declared: हरियाणा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, "छोरियों" ने बाजी मारी, ये रही टॉपर्स की लिस्ट
Advertisement
trendingNow11223146

HBSE Haryana Board 10th Result 2022 Declared: हरियाणा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, "छोरियों" ने बाजी मारी, ये रही टॉपर्स की लिस्ट

HBSE Haryana Board 10th Result 2022: 10वीं की परीक्षा में आशिमा ने 499 नंबर लाकर राज्य में पहला स्थान प्राप्त किया. इस साल लड़कियों का पासिंग पर्सेंटेज 76.26 फीसदी रहा है. 

HBSE Haryana Board 10th Result 2022 Declared: हरियाणा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, "छोरियों" ने बाजी मारी, ये रही टॉपर्स की लिस्ट

HBSE Haryana Board 10th Result 2022 on www.bseh.org.in, Sarkari Result 2022 LIVE Updates: बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा, भिवानी या हरियाणा बोर्ड  ने 17 जून, 2022 को एचबीएसई 10वीं का रिजल्ट 2022 घोषित कर दिया है. स्टूडेंट्स अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर चेक कर सकते हैं. बोर्ड का रिजल्ट 73.18 फीसदी रहा है और स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का रिजल्ट 92.96 फीसदी रहा है. इस साल लड़िकयों का पासिंग पर्सेंटेज 76.26 फीसदी रहा है. वहीं लड़कों का पासिंग पर्सेंटेज 70.56 फीसदी रहा है. इस साल पासिंग पर्सेंटेज 5.70 फीसदी बढ़ा है.

10वीं की परीक्षा में आशिमा ने 499 नंबर लाकर राज्य में पहला स्थान प्राप्त किया. रीना, सुनैना, खुशी और मंजू 497 नंबरों के साथ दूसरे स्थान पर रही हैं. सुहानी, लवकुश, हिमांशी और हिमानी ने 496 नंबरों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है. हरियाणा बोर्ड 10 वीं के रिजल्ट में स्टूडेंट्स की पर्सनल डिटेल, सब्जेक्ट वाइज नंबर और अन्य डिटेल शामिल हैं. स्टूडेंट्स को यह याद रखना चाहिए कि उन्हें अपने संबंधित स्कूल अधिकारियों से अपने एचबीएसई 10वीं रिजल्ट 2022 की मार्कशीट मिलेगी.

Maharashtra SSC Result 2022: महाराष्ट्र बोर्ड SSC का रिजल्ट चेक करने का लिंक एक्टिवेट, ऐसे चेक करें स्कोर कार्ड

How to check HBSE Class 10 Result 2022?

HBSE Class 10th 2022 रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं.

वेबसाइट के होमपेज पर HBSE Class 10 Result 2022 का लिंक दिखाई देगा उसपर क्लिक करें.

क्लिक करते ही नया पेज खुल जाएगा. अब यहां मांगी गईं जरूरी डिटेल्स भरकर सबमिट करें.

सबमिट करते ही आपका रिजल्ट आपके सामने स्क्रीन पर होगा.

अब आप इसका प्रिंट आउट ले सकते हैं या फिर इसे डाउनलोड कर सकते हैं.

लाइव टीवी

Trending news