JNU Ph.D. Merit List 2023: जेएनयू ने जारी की पीएचडी एडमिशन की मेरिट लिस्ट 2023, यहां से करें डाउनलोड
Advertisement
trendingNow12056137

JNU Ph.D. Merit List 2023: जेएनयू ने जारी की पीएचडी एडमिशन की मेरिट लिस्ट 2023, यहां से करें डाउनलोड

JNU Merit List 2023: आवेदक दिए गए लिंक पर लॉगिन करके मेरिट लिस्ट तक पहुंच सकते हैं. एडमिशन प्रक्रिया पूरी करने की आखिरी तारीख 13 जनवरी 2024 निर्धारित है.

JNU Ph.D. Merit List 2023: जेएनयू ने जारी की पीएचडी एडमिशन की मेरिट लिस्ट 2023, यहां से करें डाउनलोड

NU PhD Admission 2023: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) ने आधिकारिक तौर पर  साल 2023 के लिए पीएचडी एडमिशन की पहली मेरिट लिस्ट जारी कर दी है. अपडेट शेड्यूल के मुताबिक रिजल्ट उपलब्ध करा दिया गया है. आवेदक दिए गए लिंक पर लॉगिन करके मेरिट लिस्ट तक पहुंच सकते हैं. एडमिशन प्रक्रिया पूरी करने की आखिरी तारीख 13 जनवरी 2024 निर्धारित है.

भावी स्टूडेंट्स को लिस्ट की तुरंत चेक करने और निर्धारित समय सीमा के भीतर तय एडमिशन प्रोसेस का पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है. पहले के शेड्यूल के विपरीत, पहली अलॉटमेंट लिस्ट के रिलीज की तारीख, जिसे शुरू में 6 जनवरी, 2024 के लिए निर्धारित किया गया था, को संशोधित करके जनवरी 11, 2024 दिया गया. पीएच.डी. कैंडिडेट्स के लिए डिटेल प्रोग्राम एडमिशन की रूपरेखा नीचे दी गई है.

JNU PhD Admission 2023 Revised Schedule

S. No. Particulars Dates
1 Publication of first merit lists for Ph.D. programmes January 11, 2024 (Tentative)
2 Pre-enrolment registration and fee payment (1st list) January 11-13, 2024
3 Physical verification of selected candidates (1st list) January 17-18, 2024
4 Publication of second merit lists for Ph.D. programmes January 18, 2024 (Tentative)
5 Pre-enrolment registration and fee payment (2nd list) January 18-19, 2024
6 Physical verification of selected candidates (2nd list) January 22, 2024
7 Release of third/final list (if necessary) January 29, 2024
8 Pre-enrolment registration and fee payment (3rd/final) January 29-30, 2024
9 Physical verification of selected candidates (final list) February 1, 2024
10 Deadline for admission/registration February 9, 2024

JNU PH.D Admission 2024: Steps to check first merit list

  • मेरिट लिस्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले JNUEE की आधिकारिक वेबसाइट jnuee.jnu.ac.in पर जाएं.

  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको 'JNU Ph.D. Admission 2024 First Merit List' का लिंक मिलेगा उसपर क्लिक करें.

  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा. जिससे कैंडिडेट्स मेरिट लिस्ट देख सकेंगे.

  • अब आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं और इसका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं.

  • किसी भी अन्य सवाल के मामले में उम्मीदवारों को आधिकारिक जेएनयूईई वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है.

TAGS

Trending news