SBI Clerk Prelims Result 2024 Live: स्टेट बैंक में जूनियर एसोसिएट भर्ती रिजल्ट के लाइव अपडेट, इतने रुपये महीना से शुरू होगी सैलरी
Advertisement

SBI Clerk Prelims Result 2024 Live: स्टेट बैंक में जूनियर एसोसिएट भर्ती रिजल्ट के लाइव अपडेट, इतने रुपये महीना से शुरू होगी सैलरी

SBI Clerk Prelims 2024 Result Live Updates: एसबीआई क्लर्क प्रारंभिक 2024 रिजल्ट चेक करने के लिए, उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट की लॉगिन विंडो पर अपना रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ-साथ अपनी जन्मतिथि दर्ज करनी होगी.

SBI Clerk Prelims Result 2024 Live: स्टेट बैंक में जूनियर एसोसिएट भर्ती रिजल्ट के लाइव अपडेट, इतने रुपये महीना से शुरू होगी सैलरी
LIVE Blog

SBI Clerk Prelims Result 2024, Kab Aayega Live: भारतीय स्टेट बैंक ने 5, 6, 11 और 12 जनवरी को जूनियर एसोसिएट पोस्ट क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा 2024 आयोजित की. उम्मीद है कि बैंक जल्द ही किसी भी समय एसबीआई जेए क्लर्क प्रारंभिक 2024 रिजल्ट घोषित करेगा. एक बार इसकी घोषणा होने के बाद, उम्मीदवार इसे आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in से चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. स्कोर चेक करने के लिए उन्हें अपने एप्लिकेशन नंबर और जन्मतिथि की जरूरत होगी. भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 8283 वैकेंसी भरी जा रही हैं.

एसबीआई क्लर्क प्रारंभिक 2024 रिजल्ट चेक करने के लिए, उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट की लॉगिन विंडो पर अपना रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ-साथ अपनी जन्मतिथि दर्ज करनी होगी. उम्मीदवार एसबीआई क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा रिजल्ट 2024 को आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in से डाउनलोड कर सकेंगे. चयनित उम्मीदवारों को दो एडवांस इनक्रिमेंट के साथ शुरुआती बेसिक सैलरी 19,900 रुपये और 17,900 रुपये मिलेगी.

08 February 2024
17:10 PM

SBI Clerk Prelims Result 2024 Live: इससे चेक कर पाएंगे रिजल्ट

एसबीआई क्लर्क प्री 2024 रिजल्ट देखने के लिए कैंडिडेट्स को लॉगिन पेज पर अपना रोल नंबर या रजिस्ट्रेसन नंबर और जन्मतिथि डालनी होगी.

16:50 PM

SBI Clerk Prelims Result 2024 Live: 190 सवाल होंगे

मेंस परीक्षा में कुल 200 नंबर के 190 सवाल होंगे. मुख्य परीक्षा में जनरल इंग्लिश, न्यूमेरिक एप्टिट्यूड, रीजनिंग एबिलिटी, जनरल और फाइनेंशियल अवेयरनेस और कंप्यूटर एप्टिट्यूड शामिल होगी.

16:05 PM

SBI Clerk Prelims Result 2024 Live: हेल्थ का रखें ध्यान  

परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए तैयारी करने के साथ-साथ अपनी हेल्थ का भी ध्यान रखें. सही डाइट लें और नींद पूरी लें, क्योंकि एग्जाम के आखिरी समय में अक्सर कैंडिडेट्स तैयारी के चलते फिटनेस पर ध्यान नहीं देते हैं और फिर इस वजह से वे एग्जाम के वक्त बीमार पड़ जाते हैं. इसलिए ऐसा न करें.

15:05 PM

SBI Clerk Prelims Result 2024 Live: पिछले वर्षों के पेपर करें सॉल्व 

कैंडिडेट्स को पिछले वर्षों के पेपर को खूब सॉल्व करना चाहिए. एसबीआई क्लर्क परीक्षा के पिछले पेपरों को हल करने से उम्मीदवारों को पिछले कुछ वर्षों के ट्रेंडिंग प्रश्नों और पेपरों के कठिनाई स्तर को समझने में मदद मिलेगी. इसके साथ ही परीक्षा में किस तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं और परीक्षा में अधिकतम वेटेज वाले विषय क्या हैं.

14:46 PM

SBI Clerk Prelims Result 2024 Live: टाइममैनेजमेंट का रखें ध्यान

चूंकि परीक्षा इसी महीने संभावित है और इसलिए यह बेहद जरूरी है कि अब कैंडिडेट्स टाइम मैनेजमेंट का खास ध्यान रखें। कितने समय में किस टॉपिक को कवर करना है इस बात का निर्धारण खुद से करें, जिससे सभी अहम विषयों को समय मिल सके.

14:21 PM

SBI Clerk Prelims Result 2024 Live: अहम टॉपिक पर करें फोकस

मुख्य परीक्षा में जुटे उम्मीदवारों के पास अब ज्यादा समय नहीं बचा है कि प्रीलिम्स रिजल्ट की घोषणा के साथ-साथ ही मेन एग्जाम की डेट भी जारी हो सकती है। इसलिए परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे अब महत्वपूर्ण टॉपिक को प्राथमिकता दें। अब बचा हुआ समय में इस पर ही फोकस करें।

14:02 PM

SBI Clerk Prelims Result 2024 Live: कितने नंबर का होता है पेपर

एसबीआई जेए क्लर्क प्रारंभिक एग्जाम 100 नंबर का होता है. इसके तीन सेक्शन हैं - इंग्लिश लेंगुएज, क्वांटिटेटिव एप्टिट्यूड और रीजनिंग एबिलिटी. ऑब्जेक्टिव एग्जाम एक घंटे का होता है.

13:26 PM

SBI Clerk Prelims Result 2024 Live: स्कोर कार्ड पर मिलेंगी ये डिटेल

- रोल नंबर

- जन्म तिथि

-परीक्षा का नाम

-कैंडिडेट का नाम

-कैटेगरी

-कितने नंबर आए

- रिमार्क

13:04 PM

SBI Clerk Prelims Result 2024 Live: एक्सपेक्टेड कट-ऑफ मार्क्स

हर कैटेगरी के लिए एक्सपेक्टेड कट-ऑफ मार्क्स इस प्रकार हैं.

अनरिजर्व: 85-75

ओबीसी: 80-70

एससी: 65-55

एसटी: 60-50

12:52 PM

SBI Clerk Prelims Result 2024 Live: मेंस एग्जाम के बारे में क्या?

SBI क्लर्क 2024 मुख्य परीक्षा कुल 200 नंबर की होगी. परीक्षा की तारीख उचित समय पर घोषित की जाएगी. मेंस एग्जाम पास करने वालों को चयन प्रक्रिया के अगले फेज के लिए आमंत्रित किया जाएगा.

12:49 PM

SBI Clerk Prelims Result 2024 Live: SBI प्रीलिम्स में पासिंग मार्क्स क्या हैं?

कुल मिलाकर न्यूनतम योग्यता अंक एसबीआई द्वारा तय किए जाएंगे. पर्सनल सब्जेक्ट के लिए कोई न्यूनतम योग्यता अंक निर्धारित नहीं हैं.

Trending news