SBI Apprentice Result 2024: स्टेट बैंक में अपरेंटिस भर्ती का रिजल्ट जारी, ये रही सिलेक्ट होने वाले कैंडिडे्टस की पूरी लिस्ट
Advertisement

SBI Apprentice Result 2024: स्टेट बैंक में अपरेंटिस भर्ती का रिजल्ट जारी, ये रही सिलेक्ट होने वाले कैंडिडे्टस की पूरी लिस्ट

State Bank of India Result: चयनित उम्मीदवारों के लिए यह लेंगुएज टेस्ट पास करना जरूरी है; अन्यथा, उन्हें अपरेंटिस के रूप में शामिल नहीं किया जाएगा. 

SBI Apprentice Result 2024: स्टेट बैंक में अपरेंटिस भर्ती का रिजल्ट जारी, ये रही सिलेक्ट होने वाले कैंडिडे्टस की पूरी लिस्ट

SBI Apprentice Result 2024 OUT: भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने 4, 7 और 23 दिसंबर 2023 को आयोजित अपरेंटिस परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. 26 फरवरी को जारी, उम्मीदवार एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट https://bank.sbi/careers या https://www.sbi.co.in/careers के माध्यम से पीडीएफ फॉर्मेट में रिजल्ट चेक औऱ डाउनलोड कर सकते हैं. पीडीएफ में स्थानीय भाषा में एफिसिएंसी टेस्ट के लिए पात्र अनंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर शामिल हैं.

चयनित उम्मीदवारों के लिए यह लेंगुएज टेस्ट पास करना जरूरी है; अन्यथा, उन्हें अपरेंटिस के रूप में शामिल नहीं किया जाएगा. हालांकि, जो उम्मीदवार तय स्थानीय भाषा में अपनी पढ़ाई को दिखाते हुए अपनी 10वीं या 12वीं कक्षा की मार्कशीट/ प्रमाणपत्र पेश कर सकते हैं, उन्हें लेंगुएज टेस्ट से गुजरने की जरूरत नहीं है. रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक ये https://bank.sbi/documents/77530/36548767/260224-Apprentices-2023-RESULT... है.

उम्मीदवारों को अपने खर्च पर उस राज्य में बैंक द्वारा तय केंद्र पर लोकल लेंगुएज टेस्ट के लिए उपस्थित होना होगा, जिसके लिए उन्होंने आवेदन किया है. एसबीआई परीक्षा में हिस्सा लेने के लिए उम्मीदवारों द्वारा किए गए किसी भी ट्रेवल खर्च को रिंबर्स नहीं किया जाएगा. एसबीआई में अपरेंटिस के रूप में नियुक्ति प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए उम्मीदवारों के लिए इन जरूरतों का अनुपालन करना जरूरी है.

Trending news