SBI CBO 2023 exam: स्टेट बैंक ने जारी किया इस एग्जाम का एडमिट कार्ड, ये है डाउनलोड करने का तरीका
Advertisement

SBI CBO 2023 exam: स्टेट बैंक ने जारी किया इस एग्जाम का एडमिट कार्ड, ये है डाउनलोड करने का तरीका

SBI Recruitment Exam: एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को सबसे पहले आधिकारिक एसबीआई www.sbi.co.in/careers/ या sbi.co.in पर जाना होगा.

SBI CBO 2023 exam: स्टेट बैंक ने जारी किया इस एग्जाम का एडमिट कार्ड, ये है डाउनलोड करने का तरीका

SBI CBO 2023 Admit Card: भारतीय स्टेट बैंक ने सर्कल बैंक ऑफिसर (सीबीओ) भर्ती परीक्षा 2023 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जो उम्मीदवार आगामी परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्टर हैं, वे अब आधिकारिक वेबसाइट ibpsonline.ibps.in/sbicbosep23 पर जारी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

step by step guide to download SBI CBO Admit Card

  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को सबसे पहले आधिकारिक एसबीआई www.sbi.co.in/careers/ या sbi.co.in पर जाना होगा.

  • अब आपको Latest Update सेक्शन में जाना होगा.  इसके बाद आपको SBI CBO Admit Card 2024 पर क्लिक करना होगा.

  • क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुल जाएगा. इस पेज पर आपको मांगी गई जरूरी डिटेल जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर/ रोल नंबर, जन्म तिथि और सिक्योरिटी कोड आदि डालकर लॉगिन पर क्लिक करना होगा. 

  • लॉगिन पर क्लिक करते ही आपका एडमिट कार्ड आपके सामने स्क्रीन पर होगा. अब आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं और इसका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं. 

नोटिफिकेशन के मुताबिक, एसबीआई सीबीओ 2023 ऑनलाइन परीक्षा 21 जनवरी, 2024 को निर्धारित है. भारतीय स्टेट बैंक सर्कल बेस्ड ऑफिसर्स के पद के लिए 5447 वैकेंसी भरने के लिए यह एग्जाम आयोजित कर रहा है, जिसमें 5280 रेगुलर वैकेंसी और 167 बैकलॉग वैकेंसी शामिल हैं. चयन प्रक्रिया में अंतिम उम्मीदवारों का निर्धारण करने के लिए एक ऑनलाइन टेस्ट, स्क्रीनिंग और इंटरव्यू शामिल हैं.

एग्जाम टाइमिंग
21 जनवरी, 2024 को तय एसबीआई सीबीओ परीक्षा के लिए, अलग-अलग समय के साथ दो शिफ्ट हैं. शिफ्ट-1 में, उम्मीदवारों को सुबह 8:30 बजे रिपोर्ट करना होगा, और परीक्षा सुबह 9:00 बजे से 11:30 बजे तक एग्जाम होगा. शिफ्ट-2 में, रिपोर्टिंग समय दोपहर 12:30 बजे है, और परीक्षा होगी दोपहर 1:00 बजे से 3:30 बजे तक आयोजित किया जाएगी. 

Trending news