राहुल गांधी की सफेद टीशर्ट में भी छिपा है राज! हमेशा पहनने की खुद बता दी वजह
Advertisement
trendingNow12235965

राहुल गांधी की सफेद टीशर्ट में भी छिपा है राज! हमेशा पहनने की खुद बता दी वजह

Rahul Gandhi White T-Shirt: राहुल ने कहा, 'मेरे ख्याल से विचारधारा की साफ समझ के बिना आप एक बड़े संगठन के रूप में सत्ता की ओर नहीं बढ़ सकते. हमें लोगों को अपनी विचारधारा को समझाना होगा जो गरीब समर्थक और महिला समर्थक है और सभी के साथ समान व्यवहार करने का समर्थन करती है.'

राहुल गांधी की सफेद टीशर्ट में भी छिपा है राज! हमेशा पहनने की खुद बता दी वजह

Rahul Gandhi News: राहुल गांधी हमेशा ही सफेद टी-शर्ट क्यों पहनते हैं? इसका जवाब खुद राहुल गांधी ने ही दे दिया है. दरअसल, कांग्रेस नेता के पास इसकी एक नहीं, बल्कि दो वजह है. पहली यह पारदर्शिता और सादगी  का मैसेज देती है. मीडिया से बातचीत में राहुल गांधी दो मिनट से ज्यादा के एक वीडियो में ऐसे ही कुछ हल्के-फुल्के सवालों के जवाब देते नजर आ रहे हैं.

इस वीडियो में राहुल ने कहा, 'मेरे ख्याल से विचारधारा की साफ समझ के बिना आप एक बड़े संगठन के रूप में सत्ता की ओर नहीं बढ़ सकते. हमें लोगों को अपनी विचारधारा को समझाना होगा जो गरीब समर्थक और महिला समर्थक है और सभी के साथ समान व्यवहार करने का समर्थन करती है.'

'लड़ाई हमेशा विचारधारा की'

 राहुल ने कहा, 'इसलिए संगठन स्तर, राष्ट्रीय स्तर पर लड़ाई हमेशा से विचारधारा को लेकर रही है.' कन्याकुमारी से कश्मीर तक 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान राहुल गांधी सफेद टी-शर्ट में ही नजर आए थे.जब पूछा गया कि वह हमेशा इसे क्यों पहनते हैं तो राहुल ने कहा, पारदर्शिता और सादगी...और मैं कपड़ों के बारे में ज्यादा परवाह नहीं करता. मैं इसे साधारण रखना चाहता हूं.'

राहुल ने इसे बताया चुनाव का सबसे शानदार पल 

चुनाव प्रचार के सबसे शानदार पल के बारे में पूछा गया तो राहुल ने चुटकी ली. उन्होंने कहा, 'जब यह खत्म होता है.' राहुल ने कहा कि वह 70 दिनों तक सड़क पर थे, जिसकी शुरुआत 'भारत जोड़ो यात्रा' से हुई थी. उन्होंने इस बारे में साफ किया कि यह प्रचार अभियान नहीं था बल्कि यह कहीं ज्यादा मुश्किल काम था. उन्होंने वीडियो में कहा कि वह चुनाव प्रचार के दौरान भाषण देना पसंद करते हैं क्योंकि यह लोगों को इस बारे में सोचने के लिए प्रेरित करता है कि देश को किस चीज की जरूरत है.

वीडियो में, राहुल ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से पूछा कि चुनाव प्रचार में उन्हें क्या पसंद या नापसंद है. खरगे ने कहा, 'कुछ भी बुरा नहीं है. यह अच्छा है क्योंकि हम देश के लिए यह कर रहे हैं. जो लोग देश को बर्बाद कर रहे हैं, उन्हें जब हम रोकने का काम करते हैं तो हमें अच्छा लगता है. कम से कम, हम देश के लिए कुछ तो कर रहे हैं.' 

(PTI इनपुट के साथ)

Trending news