‘हम साथ-साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान उड़ गई थी सैफ की नींद, डायरेक्टर ने लगा दिया था Amrita Singh को फोन
Advertisement
trendingNow11700083

‘हम साथ-साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान उड़ गई थी सैफ की नींद, डायरेक्टर ने लगा दिया था Amrita Singh को फोन

Saif Ali Khan Nervous: सैफ को पहली बार किसी फिल्म में इतना बड़ा रोल मिला था, वो भी बड़े एक्टर्स के अपोजिट, शायद इस वजह से भी वो नर्वस थे. 

‘हम साथ-साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान उड़ गई थी सैफ की नींद, डायरेक्टर ने लगा दिया था Amrita Singh को फोन

हाल ही में फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ के डायरेक्टर सूरज बडजात्या (Sooraj Barjatya) का एक पुराना वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में सूरज ने ‘हम साथ-साथ हैं’ से जुड़े कुछ बेहद दिलचस्प सुनाए हैं. सूरज के अनुसार, फिल्म की शूटिंग के दौरान सैफ अली खान (Saif Ali Khan) काफी नर्वस हो गए थे. असल में फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ साल 1999  में रिलीज हुई थी और यह एक बड़े बजट की और टॉप बॉलीवुड स्टार्स से सजी हुई फिल्म थी. फिल्म में सैफ ने मोहनीश बहल (Mohnish Bahl) और सलमान खान (Salman Khan) के छोटे भाई का रोल निभाया था. वहीं, फिल्म में तब्बू, सोनाली बेंद्रे और करिश्मा कपूर एक्ट्रेस थीं.

fallback 

शूटिंग को लेकर नर्वस थे सैफ 

सूरज बताते हैं कि फिल्म की शूटिंग के दौरान सैफ बेहद नर्वस रहते थे. ये फिल्म ‘दिल चाहता है’ से पहले का समय था, इस दौर में जब फिल्में नहीं चलती थीं तब एक्टर्स थोडा घबरा जाया करते थे. सैफ को पहली बार किसी फिल्म में इतना बड़ा रोल मिला था, वो भी बड़े एक्टर्स के अपोजिट, शायद इस वजह से भी वो नर्वस थे. वो बहुत मेहनत करते थे और अपने डायलॉग्स को रट लिया करते थे. 

fallback

डायरेक्टर ने शेयर किया ‘सुनो जी दुल्हन’ सॉन्ग की शूटिंग से जुड़ा किस्सा 

सूरज बडजात्या बताते हैं कि ‘सुनो जी दुल्हन’ सॉन्ग में सैफ और करीना पर एक महत्वपूर्ण हिस्सा शूट होना था. सैफ को आलोक नाथ की कॉपी करना था लेकिन पांच से छह टेक के बाद भी वे ऐसा कर नहीं पा रहे थे. ऐसे में उन्होंने अमृता जो कि तब सैफ की वाइफ थीं उन्हें कॉल किया और पूछा कि सैफ ठीक से शूटिंग क्यों नहीं कर पा रहा है ? इसके जवाब में अमृता ने कहा, ‘वो सोता नहीं है और शीशे में खुद को देखकर सोचता रहता है कि वो ऐसे एक्टिंग करेगा’. सूरज कहते हैं कि इसके बाद उन्होंने अमृता से कहा कि सैफ को नींद की गोलियां दो और उसे सोने को कहो.

Trending news