Suchana Seth Child Murder: बेटे की शक्ल पति की याद दिलाती थी... गोवा होटल में मिले खून के धब्बे मां सूचना सेठ के निकले
Advertisement
trendingNow12054689

Suchana Seth Child Murder: बेटे की शक्ल पति की याद दिलाती थी... गोवा होटल में मिले खून के धब्बे मां सूचना सेठ के निकले

Bengaluru CEO Suchana Seth: गोवा में चार साल के बच्चे की हत्या के मामले में नई जानकारी पता चली है. कफ सिरप पिलाकर मुंह दबाने की आशंका जताए जाने के बाद अब गोवा होटल में मिले खून के निशान मां सूचना सेठ के ही निकले हैं. उसने दोस्तों को बताया है कि बेटे की हत्या क्यों की?

Suchana Seth Child Murder: बेटे की शक्ल पति की याद दिलाती थी... गोवा होटल में मिले खून के धब्बे मां सूचना सेठ के निकले

Suchana Seth News: गोवा में मर्डर साइट पर मिले खून के निशान उसी मां के हैं, जिसने अपने चार साल के बेटे की हत्या कर दी. यह जानकारी देते हुए गोवा डीजीपी जसपाल सिंह ने 'इंडिया टुडे टीवी' को बताया कि महिला जांच एजेंसियों से पूछताछ में सहयोग भी नहीं कर रही है. बेंगलुरु की एक फर्म की सीईओ सूचना सेठ ने कथित तौर पर गोवा के एक अपार्टमेंट में अपने बेटे की हत्या कर दी. अब सूत्रों के हवाले से पता चला है कि पति के साथ उसका झगड़ा इतना बढ़ गया था कि उसे अपने बेटे की शक्ल देख पति की याद आती थी इसीलिए उसने मासूम को मार डाला.

घरवालों से सूचना ने किया खुलासा

सूचना सेठ ने अपने दोस्तों और घरवालों को बताया कि उसके बेटे की शक्ल पति वेंकट रमन से काफी मिलती जुलती थी. इस कारण उसे हमेशा अपने टूटे रिश्ते की याद बनी रहती थी. जांच में पता चला है कि रमन ने सूचना को फोन किया था और कहा था कि वह कोर्ट के आदेश के तहत बेटे से मिलना चाहता है. दोनों का तलाक का केस चल रहा है. 

पति ने बुलाया तो...

रमन ने संडे को बेंगलुरु में उसके घर बेटे को लाने के लिए कहा था. हालांकि सूचना ने पति की बात नहीं मानी और उससे कहा कि वह सिटी में पब्लिक प्लेस पर आकर मिले. इसके बाद रमन पब्लिक प्लेस में दो घंटे से ज्यादा देर तक सूचना का इंतजार करता रहा. कई बार फोन भी किया लेकिन सूचना ने मैसेज और ईमेल का जवाब नहीं दिया. 

इसके बाद रमन काम के सिलसिले में इंडोनेशिया चला गया. बाद में सूचना गोवा चली गई जिससे उसका पति बच्चे से न मिल सके. यहीं पर उसने शायद बेटे को पहले खूब कफ सिरप पिलाया. फिर बेहोशी की हालत में तकिये या किसी चीज से उसका दम घोंट दिया. पुलिस इसी थ्योरी पर आगे बढ़ रही है. 

Trending news