Best Colleges In India: Merchant Navy में बनाना चाहते हैं करियर, तो जान लें इंडिया में कौन से हैं टॉप कॉलेज
Advertisement
trendingNow11715797

Best Colleges In India: Merchant Navy में बनाना चाहते हैं करियर, तो जान लें इंडिया में कौन से हैं टॉप कॉलेज

Merchant Navy Best Colleges In India: मर्चेंट नेवी एक बहुत ही रोमांचक नौकरी है. अगर आप भी  यह ग्लैमरस जॉब करना चाहते हैं तो यहां जानिए कि इंडिया में इससे जुड़ें कोर्स के लिए टॉप कॉलेज कौन से हैं. 

Best Colleges In India: Merchant Navy में बनाना चाहते हैं करियर, तो जान लें इंडिया में कौन से हैं टॉप कॉलेज

Merchant Navy Best Colleges In India: मर्चेंट नेवी में करियर की बहुत संभावनाएं होती हैं. मर्चेंट नेवी के कर्मचारी किसी भी देश के वैश्विक व्यापार में अहम भूमिका निभाते हैं. लोग मर्चेंट नेवी (Merchant Navy) को नौसेना (Navy) से जोड़ लेते हैं, तो बता दें कि इसका काम नेवी से अलग है. 

मर्चेंट नेवी को व्यापारिक जहाजों का बेड़ा कहा जाता है, जिसमें यात्री जहाज, मालवाहक जहाज, तेल टैंकर आदि शामिल होते है. वहीं, बहुत से लोग यह भी जानना चाहते हैं कि मर्चेंट नेवी गवर्नमेंट जॉब है या फिर प्राइवेट? अगर आप भी इसमें करियर बनाना चाहते हैं तो इसके पाठ्यक्रमों योग्यता,  समेत तमाम डिटेल्स यहां जानिए. 

ये चाहिए योग्यता
मर्चेंट नेवी में ऑफिसर बनना चाहते हो तो आपको 12वीं कक्षा पीसीएम सब्जेक्ट से कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ पास होना चाहिए. अंग्रेजी में भी आपके 50 फीसदी अंक होने चाहिए. इसके अलावा आपको अविवाहित होना चाहिए. 

एज लिमिट
मर्चेंट नेवी में जानें के लिए कैंडिडेट्स की आयु 16 से 25 साल के बीच निर्धारित की गई है. 

फीस
आपको मरीन इंजीनियरिंग या नॉटिकल साइंस से  ग्रेजुएशन करना पड़ेगा. मर्चेंट नेवी के कोर्सेस सरकारी और निजी दोनों ही संस्थान करवाते हैं. आमतौर पर सरकारी कॉलेज की अनुमानित फीस 1 लाख और प्राइवेट कॉलेज की फीस 4 लाख रुपये तक हो सकती है. हर राज्य में ये फीस अलग-अलग हो सकती है.

ये गवर्नमेंट जॉब है या प्राइवेट?
मर्चेंट नेवी गवर्नमेंट और प्राइवेट दोनों ही तरह से नौकरी मिलती है. यह व्यापारिक क्षेत्र से संबंधित है, जिसमें समुद्री जहाजों के माध्यम से सामान एक जगह से दुसरे जगह ले जाया जाता है और यात्री को भी छोड़ने का काम करते है .

Merchant Navy Best Colleges in India: ये रहे भारत में मर्चेंट नेवी की पढ़ाई के लिए सर्वश्रेष्ठ कॉलेजों की लिस्ट
Indian Maritime College, Chennai
Mangalore Marine College, Mumbai
College of Maritime Studies and Research, Kolkata
Coimbatore Marine College, Coimbatore
HIMT College Hindustan Institute of Maritime Training, Chennai

मर्चेंट नेवी सैलरी
आपको शुरुआत में एक कैप्टन के तौर परहर महीने 25,000 सैलरी मिलती, जो बढ़कर 20 लाख तक पहुंच सकती है .

Trending news