Advertisement
trendingPhotos1448572
photoDetails1hindi

मात्र 7 सेकेंड में इस सवाल का जवाब देने वाले का IQ होगा Einstein से भी तेज

Riddle: आज हम आपके लिए एक ऐसा चैलेंज लेकर आए हैं, जो देखने में बेदह आसान है, लेकिन इसका जवाब शायद आपकी सोच से बहुत अलग है. यह चैलेंज खास कर के उन लोगों के लिए है, जिन्हें लगता है कि उनका आईक्यू लेवल (IQ Level) बहुत तेज है. पूछे गए सवाल को आपको बड़े ही ध्यान से पढ़ना है और फिर उसके बाद उसका जवाब देना है क्योंकि इसका जवाब सवाल में ही छुपा है. इसलिए इस सवाल को सॉल्व करने के लिए मात्र 7 सेकेंड दिए जा रहे हैं.

1/2

सवाल - आज का सवाल यह है, "You have 3 cows, 2 dogs, 1 cat. So how many legs do you have?" आज का सवाल इंग्लिश में इस लिए पूछा गया है क्योंकि, इसके पीछे भी एक खास वजह है.

2/2

जवाब - अगर आप सभी को लग रहा है कि इसका आंसर 24 है, तो आप बिल्कुल गलत हैं. क्योंकि इसका सही जवाब है "2 Legs". दरअसल, आपसे पूछा गया है कि "How many legs do you have" यानी आपके पास कितने पैर हैं. आपके पास तो केवल आपके ही पैर हैं, जिसकी संख्या 2 है. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़