Exclusive: निरहुआ ने शुरू की 'शेर-ए-हिंदुस्तान' की शूटिंग, 'बॉर्डर' की सफलता पर दिया इमोशनल मैसेज
Advertisement

Exclusive: निरहुआ ने शुरू की 'शेर-ए-हिंदुस्तान' की शूटिंग, 'बॉर्डर' की सफलता पर दिया इमोशनल मैसेज

नेपाल से निरहुआ ने Zee News Digital को दिए एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में अपनी आगामी फिल्म 'शेर-ए-हिंदुस्तान' के बारे में बातचीत की.

फिल्म 'शेर-ए-हिंदुस्तान' की शूटिंग नेपाल में चल रही है.

नई दिल्ली: निरहुआ एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड की बहुचर्चित फिल्म 'बॉर्डर' की सफलता के बाद अब दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' एक और देशभक्ति फिल्म 'शेर-ए-हिंदुस्तान' की शूटिंग शुरू कर चुके हैं. गौरतलब है कि ईद के मौके पर रिलीज हुई निरहुआ की भोजपुरी फिल्म 'बॉर्डर' हिट हो चुकी है और पूरे देशभर में छा चुकी है, लोगों को इस फिल्म की कहानी इतनी पसंद आ रही है कि अब भी कई जगहों पर यह फिल्म हाउसफुल है. फिलहाल फिल्म 'शेर-ए-हिंदुस्तान' की शूटिंग नेपाल में चल रही है. नेपाल से निरहुआ ने Zee News Digital को दिए एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में अपनी आगामी फिल्म 'शेर-ए-हिंदुस्तान' के बारे में बातचीत की. तो आइए, पढ़िए निरहुआ का पूरा इंटरव्यू-

  1. 'शेर-ए-हिंदुस्तान' भी एक देशभक्ति और एक प्यारी सी लव स्टोरी पर बेस्ड है.
  2. इस फिल्म में निरहुआ के साथ नेपाली एक्ट्रेस नीता धुनगाना नजर आएंगी.
  3. इस फिल्म को जानेमाने डायरेक्टर मनोज नायारण डायरेक्ट कर रहे हैं.

fallback

सवाल: फिल्म 'शेर-ए-हिंदुस्तान' की कहानी कैसी है?
निरहुआ: फिल्म 'बॉर्डर' की तरह यह भी एक देशभक्ति और साथ में एक प्यारी सी लव स्टोरी पर बेस्ड फिल्म है. हिमालय की एक गुफा से हिंदुस्तान पर हमला करने की दुश्मनों की प्लानिंग को एक हिंदुस्तानी शेर किस तरह तहस-नहस कर देता है, इसी पर आधारित यह यह फिल्म. साथ ही इस फिल्म में एक नेपाली लड़की से प्रेम की दास्तां भी नजर आएगी. इस फिल्म की शूटिंग अभी नेपाल की खूबसूरत वादियों में हो रही है.  

सवाल: इस फिल्म के साथ लीड एक्ट्रेस कौन है?
निरहुआ:
इस फिल्म में मेरे साथ एक नेपाली एक्ट्रेस नजर आने वाली हैं, जिनका नाम नीता धुनगाना है.

सवाल: फिल्म शेर-ए-हिंदुस्तान के डायरेक्टर कौन हैं?
निरहुआ:
इस फिल्म को भोजपुरी फिल्म जगत के जानेमाने डायरेक्टर मनोज नायारण डायरेक्ट कर रहे हैं.

सवाल: क्या फिल्म 'बॉर्डर' को आप भोजपुरी फिल्मों में एक नई क्रांति के रूप में देखते हैं?
निरहुआ:
फिल्म 'बॉर्डर' एक नई शुरुआत है. जहां भोजपुरी फिल्मों में बेवजह गाने भरे जाते थे, आज 'बॉर्डर' के जरिए उसे खत्म कर के साफ सुथरी और फिल्म की कहानी के अनुसार गाने डाल कर एक परिवारिक फिल्म बनाने की कोशिश की गई, जो पूरी तरह से सफल हुई है. 'बॉर्डर' ने दुनिया में तमाम भोजपुरी बोलने और समझने वालों के साथ-साथ बाकी लोगों को भी भोजपुरी सिनेमा से जोड़ने का काम किया है. आज मराठी, गुजराती, बंगाली, हिंदी और हैदराबादी सभी जगहों के लोग 'बॉर्डर' देखकर इस फिल्म की तारीफ कर रहे हैं. यह भोजपुरी सिनेमा के नए अध्याय की शुरुआत है.

सवाल: फिल्म 'बॉर्डर' से मिली कामयाबी को आप किस तरह से देखते हैं?
निरहुआ:
जहां तक मेरी जानकारी है, भोजपुरी दुनिया की सबसे ज्यादा बोली जाने वाली और समझे जाने वाली क्षेत्रिय भाषा है, तो भोजपुरी सिनेमा का भी वही स्थान होना चाहिए. फिल्म 'बॉर्डर' ने भोजपुरी सिनेमा के प्रति लोगों का भरोसा जगाने में कामयाबी दिलाई है. अब हमारा रास्ता आसान हो गया है और आगे की मंजिल साफ दिखाई दे रही है. बहुत ही जल्दी भोजपुरी सिनेमा 100 करोड़ का बनेगा, यह मुझे साफ दिख रहा है. 

सवाल: क्या 'बॉर्डर' बनाने से पहले आपके मन में डर था, कि ऐसी भोजपुरी फिल्म लोगों को पसंद आएगी या नहीं?
निरहुआ:
बॉर्डर बनाने से पहले ये तो डर कभी था ही नहीं कि दर्शकों को यह फिल्म पसंद नहीं आएगी, अगर ऐसा होता तो जिस समय एक करोड़ की रिकवरी करना मुस्किल हो चुका था तो 3 करोड़ की फिल्म नहीं बनाता. एक बात तो मैंने 13 साल की फिल्मी करियर में जाना है कि अच्छी फिल्म अगर बनेगी तो दर्शक 100 प्रतिशत देखेंगे.

सवाल: भोजपुरी फिल्म 'बॉर्डर' देखने वाले लोगों के लिए कोई मैसेज देना चाहेंगे?
निरहुआ:
भोजपुरी फिल्म 'बॉर्डर' देखने वाले दर्शकों को आभार व्यक्त करता हूं और कहना चाहता हूं रि भोजपुरी भाषा, सिनेमा और समाज को सम्मान दिलाना हम सबका कर्तव्य है और ये हम सब एक साथ मिलकर  कर सकते हैं. मैं ऐसा भोजपुरी भाषियों को भी कहना चाहता हूं जिन्होंने विभिन्न क्षेत्र में अपना बड़ा नाम किए हैं, वो सब भी अपनी मात्र बाषा के प्रति सोचें और इस लाइन को सार्थक करें- 'अंधकार को क्यों धिक्कारें, अच्छा हो एक दीप जला लें....'

भोजपुरी फिल्मों की और खबर पढ़ें

Trending news