63 दिन के इंतजार के बाद अदा शर्मा की 'बस्तर' ZEE5 पर होगी स्ट्रीम, नोट कर लीजिए तारीख
Advertisement
trendingNow12239632

63 दिन के इंतजार के बाद अदा शर्मा की 'बस्तर' ZEE5 पर होगी स्ट्रीम, नोट कर लीजिए तारीख

Bastar: The Naxal Story Premiere on Zee5: विपुल अमृतलाल शाह की 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' की ओटीटी रिलीज डेट का ऐलान हो गया है.अब दर्शक अदा शर्मा की फिल्म को घर बैठे भी ओटीटी पर देख सकेंगे. चलिए बताते हैं आखिर कब और कहां इसका लुत्फ उठाएं.

63 दिन के इंतजार के बाद अदा शर्मा की 'बस्तर'  ZEE5 पर होगी स्ट्रीम, नोट कर लीजिए तारीख

विपुल अमृतलाल शाह, सुदीप्तो सेन और अदा शर्मा की तिगड़ी 'द केरल स्टोरी' के बाद से छा गई. ये फिल्म दुनियाभर में करोड़ों रुपये कमाने में कामयाब हुई. इसके बाद इस तिगड़ी ने इसी साल नई फिल्म रिलीज की'बस्तर: द नक्सल स्टोरी'. मगर इस बार वह वैसी छाप न छोड़ सके. अब मेकर्स ने 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' की ओटीटी रिलीज डेट का ऐलान कर दिया. चलिए बताते हैं कब और कहां आप इस फिल्म को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं.

सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद, दर्शक फिल्म के डिजिटल रूप से 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' को देख सकते हैं. बुधवार को निर्माताओं ने एक नया प्रोमो जारी करके दर्शकों को चौंका दिया और बस्तर की ओटीटी रिलीज डेट का ऐलान किया.

'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' की ओटीटी रिलीज डेट

fallback
'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' ओटीटीट प्लेटफॉर्म ज़ी 5 पर दस्तक देगी. मतलब ये कि दर्शकों के पास ZEE5 का सब्सक्रिप्शन होना जरूरी है. 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' की ओटीटी रिलीज डेट की बात करें तो यह फिल्म 17 मई, 2024 को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी. दर्शक इसे हिंदी और तेलुगु में देख सकेंगे.

'बस्तर' की अदा शर्मा
IPS अधिकारी नीरजा माधवन की भूमिका में अदा शर्मा हैं. यह फिल्म देश की एक महत्वपूर्ण घटना की कहानी बयां करती है.  2 घंटे 4 मिनट की 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' को  विपुल अमृतलाल शाह की सनशाइन पिक्चर्स द्वारा बनाया गया है. जिसका डायरेक्शन सुदीप्तो सेन ने किया है.

Bastar Trailer: अदा शर्मा की 'बस्तरः द नक्सल स्टोरी' का ट्रेलर हुआ रिलीज, खून-खराबा ऐसा कि रोंगटे हो जाएंगे खड़े

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ZEE5 (@zee5)

'बस्तर' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
'बस्तर' सिनेमाघरों में 15 मार्च 2024 को रिलीज हुई थी. sacnilk के मुताबिक, फिल्म ने देशभर में महज 3.5 करोड़ रुपये का तो वर्ल्डवाइड 3.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. इस लिहाज से विपुलशाह की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी.

Trending news