Wedding Bells: आलिया-कैटरीना के बाद ये मशहूर एक्ट्रेस बन रही है दुल्हनिया, बेहद खास हैं मेहंदी रस्म की Inside वीडियो और तस्वीरें
Advertisement
trendingNow11248707

Wedding Bells: आलिया-कैटरीना के बाद ये मशहूर एक्ट्रेस बन रही है दुल्हनिया, बेहद खास हैं मेहंदी रस्म की Inside वीडियो और तस्वीरें

Payal Rohatgi Wedding: आलिया भट्ट और कैटरीना के बाद अब पायल रोहतगी भी शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. आगरा में पायल और संग्राम सिंह की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं. मेहंदी की रस्म की इनसाइड तस्वीरें और वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही हैं.

 

Wedding Bells: आलिया-कैटरीना के बाद ये मशहूर एक्ट्रेस बन रही है दुल्हनिया, बेहद खास हैं मेहंदी रस्म की Inside वीडियो और तस्वीरें

Payal Rohatgi Sangram Singh Mehndi Ceremony: बी टाउन में इस साल कई सुपरस्टार्स ने शादी का फैसला लिया. इस लिस्ट में अब एक्ट्रेस पायल रोहतगी का नाम भी शामिल हो गया है. पायल रोहतगी सालों लिव इन रिलेशन के बाद बॉयफ्रेंड और रेस्लर संग्राम सिंह के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. पायल रोहतगी और संग्राम सिंह की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं. एक्ट्रेस ने अपनी मेहंदी की रस्म की इनसाइड तस्वीरें और वीडियो फैंस के इंस्टाग्राम के जरिए शेयर की हैं जो कि काफी तेजी से वायरल हो रही हैं. 

आगरा में रचा रही हैं शादी 

तस्वीरों में पायल अपनी शादी के लिए बेहद एक्साइटेड दिखाई दे रही हैं.  बता दें कि पायल और संग्राम 9 जुलाई को आगरा में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. फैंस शादी के लिए काफी समय से एक्साइटेड थे. दोनों काफी लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. 

पायल रोहतगी का मेहंदी लुक 

मेहंदी की रस्म की बात करें तो तस्वीरों में पायल ब्राइट पिंक और नारंगी रंग का सलवार सूट पहने हुए दिखाई दे रही है, जिसके चारों तरफ बंधनी डिजाइन है. वो कैमरे को खूबसूरत स्माइल के साथ पोज दे रही हैं. वहीं अपने फ्रेश लुक में पायल दुल्हन की चमक रही हैं. पायल ने अपने मेहंदी से सजे हाथ-पैर भी फ्लॉन्ट किए.

12 साल से साथ हैं पायल और संग्राम

पायल और संग्राम सिंह 12 साल से रिलेशनशिप में हैं. उन्होंने साल 2014 में सगाई कर ली थी. वहीं, इसी साल मई में, संग्राम सिंह ने एक इंटरव्यू में अपनी शादी के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा- 'हम राजस्थान या पायल के होमटाउन, अहमदाबाद में अपनी शादी की प्लॉनिंग कर रहे थे. लेकिन हमने आगरा को चुना. ये मेरे होमटाउन रोहतक में मेरे परिवार के लिए भी आसान रहेगा. वहां से उन्हें पहुंचने में चार घंटे लगेंगे'. आपको बता दें कि अपनी शादी के बाद, पायल और संग्राम सिंह 14 जुलाई को दिल्ली में एक रिसेप्शन पार्टी भी रखेंगे, जिसमें उनके सभी दोस्त और रिश्तेदार शामिल होंगे.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर 

Trending news