Animal New Song: इन्टेंस रोमांस के बाद अब दिखी रणबीर-रश्मिका की नाराजगी, आते ही छाया नया गाना ‘सतरंगा’
Advertisement
trendingNow11932820

Animal New Song: इन्टेंस रोमांस के बाद अब दिखी रणबीर-रश्मिका की नाराजगी, आते ही छाया नया गाना ‘सतरंगा’

Ranbir Kapoor Animal: 1 दिसंबर को रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल रिलीज होगी जिसका नया गाना अब यूट्यूब पर आ चुका है.

Animal New Song: इन्टेंस रोमांस के बाद अब दिखी रणबीर-रश्मिका की नाराजगी, आते ही छाया नया गाना ‘सतरंगा’

Ranbir Kapoor Animal Movie New Song: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की फिल्म एनिमल (Animal) का एक और शानदार गाना रिलीज कर दिया गया है. जिसका टाइटल है सतरंगा. ये भी सॉफ्ट जोनर का रोमांटिक सॉन्ग है जो आपको यकीनन पसंद आएगा. लेकिन इस गाने में रोमांस से ज्यादा दोनों के बीच नाराजगी देखने को मिल रही है. बावजूद इसके फिल्म में दोनों की फ्रेश जोड़ी किसी जादू की तरह है. 

कैसा है गाना?
एनिमल का अब तक टीजर, ट्रेलर और एक गाना रिलीज हो चुका है और हर बार ही लोगों ने इस पर खूब प्यार लुटाया है. अब इस सतरंगा सॉन्ग को भी काफी पसंद किया जा रहा है. इस गाने में रणबीर का इन्टेंस लुक काफी दमदार है और वो इस रोल में पूरी तरह फब रहे हैं. बैक ग्राउंड में चल रहे इस प्यार भरे गाने में जहां रश्मिका रणबीर से नाराज दिख रही हैं तो वही रणबीर उन्हें मनाते नजर आ रहे हैं. लेकिन दोनों की केमिस्ट्री देखने लायक है. 

इससे पहले फिल्म का एक और गाना आ चुका है और वो इतना दमदार है जिसे देखने के बाद हर कोई प्यार में डूब जाए. इस गाने में रश्मिका और रणबीर की इन्टेंस कैमिस्ट्री दिखी. जिसमे दोनों प्यार में इस कदर डूबे दिखे कि पहली ही झलक ने फैंस को इस जोड़ी ने इम्प्रेस कर दिया है. 

1 दिसंबर को रिलीज हो रही है फिल्म
ये फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है जिसमे पहली बार रश्मिका मंदाना और रणबीर कपूर की जोड़ी साथ नजर आने वाली है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जिसे देख लोग पहले ही रणबीर की एक्टिंग के कायल हो चुके हैं. अब हर किसी को इस फिल्म का इंतजार है जिसे डायरेक्ट किया है कबीर सिंह के निर्देशक संदीप वांगा रेड्डी ने. फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर टक्कर विक्की कौशल की सैम बहादुर से होने जा रही है.   
   

Trending news