'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' के लिए अंकिता लोखंडे ने नहीं ली कोई फीस, प्रोड्यूसर ने किया खुलासा
Advertisement

'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' के लिए अंकिता लोखंडे ने नहीं ली कोई फीस, प्रोड्यूसर ने किया खुलासा

Ankita Lokhande did not charge for Swatantrya Veer Savarkar: रणदीप हुड्डा स्टारर फिल्म 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' के को-प्रोड्यूसर संदीप सिंह ने अपने हालिया इंटरव्यू में अंकिता लोखंडे को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि इस फिल्म में यमुनाबाई का किरदार निभाने के लिए अंकिता लोखंडे की एंट्री कैसे हुई.

अंकिता लोखंडे ने बिना फीस लिए की 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर'

Ankita Lokhande did not charge for Swatantrya Veer Savarkar: एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे इन दिनों रणदीप हुड्डा स्टारर फिल्म 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' में यमुनाबाई का किरदार निभाकर काफी सुर्खियां और तारीफ बटोर रही हैं. इस फिल्म में अंकिता लोखंडे रणदीप हुड्डा के अपोजिट हैं. फिल्म में वीर सावरकर की का किरदार निभा रहे रणदीप हुड्डा की पत्नी का किरदार अंकिता लोखंडे ने निभाया है. फिल्म के को-प्रोड्यूसर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अंकिता को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है.

संदीप सिंह (Sandeep Singh) ने इंडिया टुडे को दिए हालिया इंटरव्यू में बताया कि कैसे अंकिता लोखंडे ने उनके करियर के बेहद कठिन दौर में उन्हें बचाने के लिए कदम आगे बढ़ाया. उन्होंने कहा, ''जब मैं एक सीईओ के रूप में संजय लीला भंसाली के साथ काम कर रहा था. मैं 'राम-लीला', 'बाजीराव मस्तानी', 'मैरी कॉम', 'गब्बर इज बैक' और 'राउडी राठौड़' का को-प्रोड्यूसर था. उसी समय से मेरी एक दोस्त थी, जिसका नाम अंकिता था, जो मुझ पर विश्वास करती थी.''

'प्यार किया तो डरना क्या' के 26 साल पूरे होने पर पुरानी यादों में खोई नजर आईं काजोल, शेयर की कुछ खास तस्वीरें

अंकिता  लोखंडे ने संदीप से किया था वादा
संदीप सिंह ने आगे कहा, ''वास्तव में, वह और कंगना रनौत (Kangana Ranaut) उन पहले लोगों में से थीं, जिन्होंने मुझसे कहा था कि 'तुम्हें निर्देशक बनना चाहिए.' उन्होंने (अंकिता) कहा था कि 'संदीप जब तुम फिल्म बनाओगे तो मैं ही एक्टिंग करूंगी.' जब मैंने 'सफेद' बनाई तो मैंने उनसे संपर्क किया, लेकिन वह फिल्म नहीं कर सकीं. लेकिन जब भी मैं शूटिंग करता था तो हम संपर्क में रहते थे.''

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ankita Lokhande Jain (@lokhandeankita)

श्रीदेवी से अक्षय तक... करिश्मा की शादी में लगा था सितारों का जमघट; हाथों में मेहंदी लगाए नजर आई नन्ही जान्हवी

कैसे 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' में हुई अंकिता लोखंडे की एंट्री
उन्होंने उन परिस्थितियों के बारे में विस्तार से बताया, जिनमें अंकिता लोखंडे ने फिल्म साइन की. संदीप सिंह ने कहा, ''जिस समय मुझे सावरकर मिली, कोई भी मेरे साथ काम नहीं करना चाहता था. क्योंकि मैं बहुत सारे मीडिया ट्रायल से गुजर चुका था. मैंने उनसे कभी नहीं कहा कि कोई मेरे साथ काम नहीं करना चाहता. मैं चाहता था कि वह सावरकर में यमुनाबाई का किरदार निभाएं. अंकिता ने कहा, 'मेरी एक शर्त है कि मैं इस फिल्म के लिए कोई फीस नहीं लूंगी. मैं किसी भी रोल के लिए आपसे कोई पैसा नहीं ले सकती.' मैंने कहा तो फिर आप मेरी सभी फिल्मों में हैं.''

Trending news