बीजिंग फिल्मोत्सव में एनएच10 की स्क्रीनिंग में शामिल होंगी अनुष्का शर्मा
Advertisement

बीजिंग फिल्मोत्सव में एनएच10 की स्क्रीनिंग में शामिल होंगी अनुष्का शर्मा

बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा 17 से 20 अप्रैल तक यहां आयोजित होने वाले पांचवें बीजिंग अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव में अपनी फिल्म एनएच10 की स्क्रीनिंग में शामिल होंगी। भारतीय दूतावास ने एक बयान में कहा कि अनुष्का 19 अप्रैल को बीजिंग आएंगी। इसी दिन एनएच10 की स्क्रीनिंग होगी।

बीजिंग फिल्मोत्सव में एनएच10 की स्क्रीनिंग में शामिल होंगी अनुष्का शर्मा

बीजिंग : बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा 17 से 20 अप्रैल तक यहां आयोजित होने वाले पांचवें बीजिंग अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव में अपनी फिल्म एनएच10 की स्क्रीनिंग में शामिल होंगी। भारतीय दूतावास ने एक बयान में कहा कि अनुष्का 19 अप्रैल को बीजिंग आएंगी। इसी दिन एनएच10 की स्क्रीनिंग होगी।

इस दौरान एम एस प्रकाश बाबू की पुरस्कार विजेता पहली फिल्म फिग फूट्र एवं द वास्प्स भी दिखाई जाएगी। वर्ष 2015 की क्राइम थ्रिलर फिल्म एनएच10 के निर्देशक नवदीप सिंह हैं। इस फिल्म में अनुष्का शर्मा और नील भूपालम ने मुख्य किरदार निभाए हैं।

आस्ट्रेलिया में जन्मे अमेरिकी अभिनेता और कैलिफोर्निया के पूर्व गवर्नर अर्नाल्ड श्वार्जनेगर भी इस उत्सव में भाग लेंगे और लोगों को संबोधित करेंगे। इस उत्सव में टियानटैन पुरस्कारों के लिए 90 देशों और क्षेत्रों की 930 फिल्में हिस्सा लेंगी। पुरस्कारों के संबंध में निर्णय लेने वाली जूरी की अध्यक्षता फ्रांस के निर्देशक लुक बेसन करेंगे। सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म, सर्वश्रेष्ठ निर्देशक, सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री और सर्वश्रेष्ठ संगीत समेत 10 श्रेणियों में ये पुरस्कार दिए जाएंगे।

Trending news