57 साल की उम्र में दूसरी शादी करने पर Ashish Vidyarthi को लोगों ने कहा-बुड्ढा, एक्टर ने दिया करारा जवाब
Advertisement
trendingNow11729041

57 साल की उम्र में दूसरी शादी करने पर Ashish Vidyarthi को लोगों ने कहा-बुड्ढा, एक्टर ने दिया करारा जवाब

Ashish Vidyarthi Trolled for Second Marriage: आशीष बोले कि जो भी उन्हें ट्रोल कर रहे हैं, वो कभी ये देखने नहीं आएंगे कि वो किस हाल में हैं और उन्हें जीवन में क्या परेशानी है. ऐसे में किसी के साथ खुश रहने के लिए कोई कदम उठाने में कोई गलत बात नहीं है. 

57 साल की उम्र में दूसरी शादी करने पर Ashish Vidyarthi को लोगों ने कहा-बुड्ढा, एक्टर ने दिया करारा जवाब

 

Ashish Vidyarthi Second Marriage: वेटरन एक्टर आशीष विद्यार्थी (Ashish Vidyarthi) हाल ही में अपनी पर्सनल लाइफ के चलते सुर्खियों में रहे. उन्होंने 57 साल की उम्र में गुवाहाटी की बिजनेसवुमन रुपाली बरुआ से शादी की. इस उम्र में दूसरी शादी करने पर आशीष सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हुए. आशीष ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने ऐसा करने पर बुड्ढा, खूसट जैसे ताने सुनने को मिले. साथ ही लोगों ने उन्हें और भी कई अपमानजनक बातें लिखकर भेजीं. एक न्यूज पोर्टल से बातचीत में कहा, अगर किसी को साथ की जरूरत है तो वो किसी भी उम्र में शादी क्यों नहीं कर सकता. अगर हम बूढ़े हो रहे हैं तो क्या हमें खुश रहने का हक नहीं, हम नाखुश होकर ही मर जाएं.

fallback

आशीष ने आगे कहा कि उन्होंने अपनी शादी पर इतने एक्सट्रीम रिएक्शन की कल्पना नहीं की थी. आशीष ने कहा कि उन्होंने लाइफ में हमेशा अच्छी वैल्यूज पर जोर दिया है लेकिन किसी के साथ लीगली मैरिड होना पर्सनल चॉइस है ताकि आप प्यार के सहारे जिंदगी काट पाएं. 

fallback

आशीष बोले कि जो भी उन्हें ट्रोल कर रहे हैं, वो कभी ये देखने नहीं आएंगे कि वो किस हाल में हैं और उन्हें जीवन में क्या परेशानी है. ऐसे में किसी के साथ खुश रहने के लिए कोई कदम उठाने में कोई गलत बात नहीं है. बता दें कि आशीष का पिछले साल अपनी पत्नी राजोशी बरुआ (Rajoshi Barua) से तलाक हुआ है. दोनों का एक बेटा है जिसकी ये मिलकर को-पेरेंटिंग कर रहे हैं. आशीष ने य भी कहा था कि दूसरी शादी का फैसला उनके लिए आसान नहीं था. जब उन्होंने अपनी एक्स वाइफ राजोशी को ये बात बताई तो वो डरे हुए थे वो कैसा रिएक्शन देंगी. लेकिन राजोशी ने मेच्युरिटी दिखाते हुए आशीष के फैसले का सपोर्ट किया.  

Trending news