अब वेब सीरिज में भी नजर आएंगे डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी
Advertisement

अब वेब सीरिज में भी नजर आएंगे डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी

‘एसवीएफ’ के कार्यकारी निदेशक विष्णु मोहता ने कहा, ‘‘हमें लगता है कि बेहतरीन कहानियों को नए तरीकों और नए चेहरों के साथ पेश किए जाना चाहिए.’’

शनिवार से शुरू हो रही है वेब सीरिज. (स्क्रीनग्रैब)

कोलकाता: बड़े पर्दे और छोटे पर्दे के बाद अब बंगाली जासूस ब्योमकेश बक्शी आज से वेब सीरीज में जासूसी करते नजर आएंगे. ‘सत्यन्वेशी’ और ‘पाथेर कांटा’ नामक दो कहानियों में ब्योमकेश की प्रतिभा नजर आएगी. ये वेब सीरीज ‘एसवीएफ’ के डिजिटल प्लेटफार्म ‘होइचोई’ पर आएगी. अभिनेता अनिर्बान भट्टाचार्य शरदेन्दु बंद्योपाध्याय द्वारा रचित किरदार ब्योमकेश बक्शी की भूमिका में नजर आएंगे. अनिर्बान भट्टाचार्य ने कहा, ‘‘वेब सीरीज को फीचर फिल्मों का विस्तार कहा जा सकता है. जहां तक शूटिंग की बात है, सिनेमा और टीवी के बीच जो अंतर है, वह सिनेमा और वेब सीरिज में नहीं है.’’ 

  1. यह वेब सीरिज इसी शनिवार से शुरू हो रही है.
  2. इसका दूसरा एपिसोड 21 अक्टूबर को आएगा.
  3. इससे पहले ब्योमकेश बक्शी पर फिल्म भी बनाई जा चुकी है.

‘एसवीएफ’ के कार्यकारी निदेशक विष्णु मोहता ने कहा, ‘‘हमें लगता है कि बेहतरीन कहानियों को नए तरीकों और नए चेहरों के साथ पेश किए जाना चाहिए.’’ सीरीज के निर्देशक सायंतन घोषाल को विश्वास है कि सीरीज सफल होगी. उन्होंने कहा कि वह इस बात से परेशान नहीं हैं कि पहले भी इसे कई बार धारावाहिक या फिल्मों के रूप में प्रस्तुत किया गया है. वेब सीरीज में रिद्धिमा घोष, ब्योमकेश की पत्नी सत्यबती का किरदार निभाती नजर आएंगी. वेब सीरिज की दूसरी कड़ी 21 अक्तूबर को प्रसारित होगी.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news