Advertisement
trendingPhotos1747875
photoDetails1hindi

Bollywood Actors: खूब टैलेंटेड हैं बॉलीवुड के ये सेलेब्स, एक्टिंग के साथ सिंगिंग में भी हैं माहिर!

Bollywood Actors Who Sing: बॉलीवुड में कई सेलेब्स मल्टी टैलेंटेड हैं, जो एक्टिंग के साथ-साथ अपनी सुरीली आवाज के लिए भी पहचाने जाते हैं. जी हां...आज हम ऐसे ही सेलेब्स की बात करने जा रहे हैं जो एक्टिंग के साथ-साथ अपनी आवाज के लिए भी फैंस के बीच खूब तारीफें बटोरते हैं. 

1/5

आयुष्मान खुराना: बॉलीवुड सेलेब्स की मल्टीटैलेंटेड स्टार्स की लिस्ट में सबसे पहले आयुष्मान खुराना का नाम आता है. आयुष्मान खुराना ने 'मिट्टी दी खुशबू', 'साड्डी गली आजा', 'यहीं हूं मैं', 'पानी दा रंग', 'नज्म-नज्म' जैसे कई गाने गाए हैं. 

2/5

आलिया भट्ट: एक्ट्रेस आलिया भट्ट आज एक्टिंग को लेकर बॉलीवुड ही नहीं हॉलीवुड में भी खूब नाम कमा रही हैं. आलिया ने 'समझावां' और 'इक कुड़ी' जैसे फेमस गाने गाए हैं. 

3/5

फरहान अख्तर: फरहान अख्तर जैसा मल्टीटैलेंटेड स्टार शायद कोई और ही बॉलीवुड में है. फिल्ममेकिंग, राइटिंग, एक्टिंग के साथ-साथ सिगिंग में भी कमाल फरहान अख्तर ने कई गानों को अपनी आवाज दी है. आपको 'रॉक ऑन' तो याद ही होगा.

4/5

श्रद्धा कपूर: बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर अपनी प्यारी-सी आवाज से हर किसी को इंप्रेस कर देती हैं. एक्ट्रेस ने 'गलियां', 'बेजुबां फिर से', और 'सब तेरा' जैसे गाने गाए हैं.

5/5

सलमान खान: मेगास्टार सलमान खान ने फिल्म किक का 'हैंगओवर', हेलो ब्रदर का 'चांदी की डाल पर', हीरो फिल्म में 'मैं तेरा हीरो' जैसे कई गानों को अपनी आवाज दी है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़