Advertisement
trendingPhotos1211771
photoDetails1hindi

Top 6 Hindi Web Series: इन वेब सीरीज ने ओटीटी को बना दिया आम से खास, बदलकर रख दी मनोरंजन की परिभाषा

Top Web Series Hindi: ओटीटी पर यूं तो बेहतरीन कंटेंट की कोई कमी नहीं है. लेकिन फिर भी कुछ चुनिंदा वेब सीरीज ऐसी हैं जिनके चर्चे खूब हुए, उन्हें खूब प्यार मिला और आज भी वो लोगों की फेवरेट लिस्ट में शुमार हैं. 

1/6

The Family Man: मनोज बाजपेयी की द फैमिली मैन वेब सीरीज का नाम इस लिस्ट में जरूर शामिल होगा. इस वेब सीरीज के दो सीजन रिलीज हो चुके हैं और दोनों ही जबरदस्त हिट रहे. इन्हें खूब प्यार मिला. अमेजन प्राइम वीडियो की ये टॉप वेब सीरीज है. (फोटो – सोशल मीडिया)

2/6

Special Ops: अगर आतंकी ऑपरेशन्स का बेहतरीन ड्रामा देखना चाहते हैं तो स्पेशल ऑप्स आपके लिए बेस्ट है. स्पेशल ऑप्स हॉटस्टार की सबसे बेहतरीन वेब सीरीज हैं. जिसमें के के मेनन लीड रोल में थे. इस सीरीज के दो सीजन आ चुके हैं और जल्द ही इसका तीसरा सीजन भी रिलीज होगा. (फोटो – सोशल मीडिया)

3/6

Aarya: सुष्मिता सेन ने आर्या वेब सीरीज से ओटीटी की दुनिया में कदम रखा था और देखते ही देखते ये सीरीज ओटीटी की टॉप लिस्ट में शामिल हो गई. इसके दो सीजन आने के बाद अब तीसरे सीजन का इंतजार बेसब्री से किया जा रहा है. जल्द ही सुष्मिता तीसरे सीजन में भी धमाका करेंगीं. (फोटो – सोशल मीडिया)

4/6

Panchayat: सोशल ड्रामा जोनर की ये वेब सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो की बेहतरीन वेब सीरीज है जिसमें जीतेंद्र कुमार, नीना गुप्ता और रघुबीर यादव जैसे शानदार सितारे हैं. पहले सीजन के हिट होने के बाद अब इसका दूसरा सीजन भी जबरदस्त हिट रहा है. (फोटो – सोशल मीडिया)

 

5/6

Mirzapur: पूर्वांचल की पृष्ठभूमि पर बनी मिर्जापुर वेब सीरीज सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेब सीरीज में शामिल हैं. पंकज त्रिपाठी, अली फजल और दिव्येंदु शर्मा जैसे सितारों से सजी ये सीरीज ना देखी हो तो इसके दो सीजन देख सकते हैं क्योंकि जल्द ही इसकी तीसरा सीजन भी रिलीज होने वाला है. (फोटो – सोशल मीडिया)

6/6

Human: शेफाली शाह और कीर्ति कुल्हारी स्टारर इस सीरीज ने रिलीज के बाद खूब धमाका किया, इसे खूब पसंद किया गया. ह्यूमन में मेडिकल की दुनिया का जो काला सच सबके सामने लाया गया उसे देख हर कोई दंग रह गया था. (फोटो – सोशल मीडिया)

ट्रेन्डिंग फोटोज़