Rani Mukerji को याद आया 'गुलाम' का किस्सा, बोलीं- आमिर खान फिल्म को बेस्ट बनाना...
Advertisement

Rani Mukerji को याद आया 'गुलाम' का किस्सा, बोलीं- आमिर खान फिल्म को बेस्ट बनाना...

Rani Mukerji: रानी मुखर्जी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में फिल्म 'गुलाम' के दिनों को याद किया. उन्होंने बताया कि कैसे फिल्म में उनकी आवाज को डब करने का फैसला मिलकर लिया गया था.

रानी मुखर्जी ने याद की 'गुलाम' की डबिंग

Rani Mukerji: रानी मुखर्जी ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत फिल्म 'राजा की आएगी बारात' से की थी. इसके बाद उन्होंने आमिर खान के साथ 'गुलाम' में काम किया, लेकिन वह करण जौहर की 'कुछ कुछ होता है' थी, जिसने रानी मुखर्जी को पहचान दिलाई. रानी मुखर्जी ने 'गुलाम' के गाने 'ऐ क्या बोलती तू...' से सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा. हालांकि, 'गुलाम' के फिल्ममेकर्स ने रानी की आवाज के लिए एक डबिंग कलाकार को इस्तेमाल करने का फैसला किया था. हाल ही में एक इंटरव्यू में रानी मुखर्जी ने इस बारे में बात की. 

रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) ने गेलेट्टा इंडिया के साथ बातचीत में कहा, ''यह बहुत सामान्य-सी लगने वाली आवाज नहीं थी. यह मेरी आवाज थी. यह अलग थी. मुझे लगता है उस वक्त यह कहा जा रहा था कि आमिर खान के साथ एक नए एक्टर पर यह बड़ा दांव लगा रहे थे. क्योंकि आमिर खान पहले से बड़े एक्टर था. और वे जा रहे थे... विक्रम (विक्रम भट्ट, निर्देशक) ने यही समझाया कि वे केवल उस बातचीत के साथ जा रहे थे जो एडिटिंग रूम में हुई. 'ये लड़की की आवाज थोड़ी अलग है.''

माधुरी दीक्षित के साथ पोज देते-देते सुनील शेट्टी भूले कौन-सा है आज त्योहार, कैमरा के सामने कहा- 'Happy Diwali'

जब आमिर खान ने दिया श्रीदेवी का उदाहरण
रानी मुखर्जी ने बताया कि पहले यह बहुत आम बात थी कि फीमेल एक्टर्स की आवाज को डब किया जाता था, खासकर तब जब वह अच्छे से हिंदी नहीं बोल पाती थी. रानी मुखर्जी ने बताया कि आमिर खान ने श्रीदेवी का उदाहरण देते हुए कहा था कि उनकी आवाज को कितनी फिल्मों में डब किया गया था. उन्होंने कहा, ''खासकर श्रीदेवी जी. अपने जीवन के कई सालों तक उनकी आवाज को डब किया गया और वह मेरी पसंदीदा अभिनेत्रियों में से एक थीं.''

पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम ने रिवील किया बेटी का चेहरा, क्यूटनेस देख हार बैठेंगे दिल

'आमिर खान बस सेफ खेलना चाहते थे'
रानी मुखर्जी ने आमिर खान के शब्दों को याद किया, ''रानी, क्या आप जानती हैं कि आपकी पसंदीदा अभिनेत्री श्रीदेवी हैं. उनकी आवाज को कई फिल्मों में डब किया गया था. कोई फर्क नहीं पड़ता. हमें वही करना होगा, जो हमारी फिल्म के लिए बेस्ट हो. उस समय उन्हें बुरा बना दिया गया, लेकिन मुझे नहीं लगता कि उन्होंने इस पर बहुत अधिक सोचा था. वह बस सेफ खेलना चाहते थे.''

Trending news