SEE VIDEO: रजनीकांत के दीवानों के अजब गजब अंदाज, फिल्म 'कबाली' देखने को पागल हुए फैन
Advertisement

SEE VIDEO: रजनीकांत के दीवानों के अजब गजब अंदाज, फिल्म 'कबाली' देखने को पागल हुए फैन

सुपरस्टार रजनीकांत स्टारर मारधाड़ से भरपूर तमिल फिल्म 'कबाली' शुक्रवार को रिलीज हो गई, जिसे देखने के लिए फैंस की भीड़ रात से ही सिनेमाघरों के बाहर जुट गई थी। यहां फिल्म का पहला शो करीब चार बजे शुरू हुआ, जिसे देखने के लिए फैंस की भारी तादाद यहां मौजूद थी।

  SEE VIDEO: रजनीकांत के दीवानों के अजब गजब अंदाज, फिल्म 'कबाली' देखने को पागल हुए फैन

नई दिल्ली: सुपरस्टार रजनीकांत स्टारर मारधाड़ से भरपूर तमिल फिल्म 'कबाली' शुक्रवार को रिलीज हो गई, जिसे देखने के लिए फैंस की भीड़ रात से ही सिनेमाघरों के बाहर जुट गई थी। यहां फिल्म का पहला शो करीब चार बजे शुरू हुआ, जिसे देखने के लिए फैंस की भारी तादाद यहां मौजूद थी।

रजनीकांत ने इस फिल्म में मसीहा का किरदार निभाया है। फिल्म में मजदूरों की समस्याओं को एक अनोखे रूप में दिखाया गया है।

शहर में पहले शो को देखने के लिए सुपरस्टार के फैंस सिनेमाघरों के बाहर आधी रात से ही जुट गए थे।

तमिलनाडु के दूसरे हिस्सों, मदुरै में फिल्म का पहला शो तीन बजे शुरू हुआ. यहां इस वीकेंड फिल्म 300 से ज्यादा सिनेमाघरों में लगाई गई है।

फिल्म गुरुवार रात मलेशिया और सिंगापुर के अलावा दुबई और अमेरिका के कुछ हिस्सों में भी रिलीज हुई। फिल्म हिन्दी और तेलुगू में भी रिलीज हुई है।

SEE VIDEO-

Trending news